ETV Bharat / city

कोरोना के नाम पर भी शुरू हुई ठगी, जोधपुर पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

जोधपुर पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी की है. जिसके तहत आमजन को सर्तक रहने के लिए कहा गया है. डीसीपी ने कहा कि साइबर ठग कोरोना का सहारा लेकर अपना फर्जी लिंक भेज कर अपना शिकार ढूंढ रहे हैं. इस लिंक को फॉरवर्ड करते ही मोबाइल और कंप्यूटर का सारा डाटा साइबर ठगों तक पहुंच रहा है.

jodhpur news, rajasthan news, corona virus, jodhpur police advisory, जोधपुर पुलिस सलाहकार,
जोधपुर पुलिस ने कोरोना से होने वाली ठगी को लेकर जारी की एडवाइजरी
author img

By

Published : Mar 18, 2020, 3:33 PM IST

जोधपुर. एक ओर जहां पूरा विश्व कोरोना की महामारी से खौफ में है, वहीं दूसरी ओर कोरोना की आड़ में साइबर क्राइम को अंजाम देने वालों का गिरोह भी सक्रिय हो गया है. साइबर ठग कोरोना का सहारा लेकर अपना फर्जी लिंक भेज कर अपना शिकार ढूंढ रहे हैं. इस लिंक को फॉरवर्ड करते ही मोबाइल और कंप्यूटर का सारा डाटा साइबर ठगों तक पहुंच रहा है. इसको देखते हुए जोधपुर कमिश्नरेट पुलिस ने एक चेतावनी भी जारी की है.

जोधपुर पुलिस ने कोरोना से होने वाली ठगी को लेकर जारी की एडवाइजरी

डीसीपी पूर्व धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि कोरोना को लेकर राज्य सरकार पूरी तरह से सजग है. केंद्र और राज्य सरकार की ओर से दी गई गाइडलाइन को फॉलो किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कोरोना की इस महामारी की आड़ में कुछ जगहों पर साइबर ठगी होने की बात भी सामने आई है.

उन्होंने बताया कि साइबर ठग एक फर्जी लिंक या व्हाट्सएप मैसेज भेजते हैं, जिस पर क्लिक करते ही आपका सारा डाटा चोरी हो जाता है. डीसीपी ने कहा कि कोरोना वायरस से संबंधित लिंक आपके मोबाइल या कंप्यूटर पर भेजे जा रहे हैं यदि लिंक पर क्लिक किया गया तो वे आपके कंप्यूटर और मोबाइल से जुड़ी गुप्त जानकारियां चुरा सकते हैं. यह लिंक पॉपअप मैसेज और टैक्स मैसेज के रूप में भेजे जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Corona का खौफ: फिलीपींस में फंसे करीब 1500 भारतीय students, 200 से ज्यादा राजस्थान के

लिंक को क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल और कंप्यूटर के बैकग्राउंड में रहकर आपके स्क्रीन की हरकतों को देखा जा रहा है. उन्होंने आमजन से अपील की है कि इन मामलों में वह पूरी एहतियात बरते ऐसे फर्जी व्हाट्सएप मैसेज और लिंक को शेयर करने और फॉरवर्ड करने से बचें. साथ ही उन्होंने इस तरह की कोई भी लिंक या मैसेज आने पर पुलिस को सूचना देने की भी अपील की है.

जोधपुर. एक ओर जहां पूरा विश्व कोरोना की महामारी से खौफ में है, वहीं दूसरी ओर कोरोना की आड़ में साइबर क्राइम को अंजाम देने वालों का गिरोह भी सक्रिय हो गया है. साइबर ठग कोरोना का सहारा लेकर अपना फर्जी लिंक भेज कर अपना शिकार ढूंढ रहे हैं. इस लिंक को फॉरवर्ड करते ही मोबाइल और कंप्यूटर का सारा डाटा साइबर ठगों तक पहुंच रहा है. इसको देखते हुए जोधपुर कमिश्नरेट पुलिस ने एक चेतावनी भी जारी की है.

जोधपुर पुलिस ने कोरोना से होने वाली ठगी को लेकर जारी की एडवाइजरी

डीसीपी पूर्व धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि कोरोना को लेकर राज्य सरकार पूरी तरह से सजग है. केंद्र और राज्य सरकार की ओर से दी गई गाइडलाइन को फॉलो किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कोरोना की इस महामारी की आड़ में कुछ जगहों पर साइबर ठगी होने की बात भी सामने आई है.

उन्होंने बताया कि साइबर ठग एक फर्जी लिंक या व्हाट्सएप मैसेज भेजते हैं, जिस पर क्लिक करते ही आपका सारा डाटा चोरी हो जाता है. डीसीपी ने कहा कि कोरोना वायरस से संबंधित लिंक आपके मोबाइल या कंप्यूटर पर भेजे जा रहे हैं यदि लिंक पर क्लिक किया गया तो वे आपके कंप्यूटर और मोबाइल से जुड़ी गुप्त जानकारियां चुरा सकते हैं. यह लिंक पॉपअप मैसेज और टैक्स मैसेज के रूप में भेजे जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Corona का खौफ: फिलीपींस में फंसे करीब 1500 भारतीय students, 200 से ज्यादा राजस्थान के

लिंक को क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल और कंप्यूटर के बैकग्राउंड में रहकर आपके स्क्रीन की हरकतों को देखा जा रहा है. उन्होंने आमजन से अपील की है कि इन मामलों में वह पूरी एहतियात बरते ऐसे फर्जी व्हाट्सएप मैसेज और लिंक को शेयर करने और फॉरवर्ड करने से बचें. साथ ही उन्होंने इस तरह की कोई भी लिंक या मैसेज आने पर पुलिस को सूचना देने की भी अपील की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.