जोधपुर. मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए की गई नाकाबंदी देख दो तस्कर सड़क पर अपनी एसयूवी कार छोड़कर भाग गए. दोनों गाड़ियों से पुलिस को 400 किलो से अधिक अवैध डोडा-पोस्त मिला है. पुलिस ने (Illegal Doda Poppy Recovered in Jodhpur) मादक पदार्थ व वाहनों को जब्त कर लिया है. पुलिस ने भागे तस्करों की पहचान का दावा करते हुए उनकी जल्द गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किए है.
डांगियावास थानाधिकारी कन्हैयालाल ने बताया कि डीएसटी टीम को सूचना मिली थी कि डोडा-पोस्त की एक खेप लेकर 2 गाड़ियां जोधपुर शहर में आ रही हैं. इस पर बीसलपुर फांटे के पास नाकाबंदी कर वहां से निकलने वाले वाहनों की जांच शुरू की. इस दौरान एक एसयूवी चालक तेज गति से आया नाकाबंदी के साथ टयरब्रस्टर भी लगाए हुए थे. जिसके चलते उसकी गाडी का टायर फट गया. गाड़ी रूकते ही वह खेतों के रास्ते भागने में कामयाब हो गया.
इस गाड़ी में 216 किलो डोडा-पोस्त से भरे कट्टे मिले. इसी तरह एक अन्य कार का पुलिस की ओर से पिछा गया तो बिसलपुर से आगे दांतिवाड़ा के पास चालक सडक पर गाड़ी छोड़कर भाग गया. उस गाड़ी में भी 200 किलो अवैध डोडा-पोस्त (416 kg Illegal Doda Poppy Recovered in Jodhpur) मिला है. पुलिस की पड़ताल में सामने आया है कि फरार हुए नामजद तस्कर डोली निवासी रमेश व विष्णु हैं. जिनकी तलाश जारी है.