जोधपुर. शहर में मोबाइल चोरी और लूट की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही है. हर दिन मोबाइल लूट और चोरी के अलग-अलग मामले दर्ज हो रहे है. इसी बीच जोधपुर की रातानाड़ा थाना पुलिस को एक सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मोबाइल चोरी के मामले में 2 आरोपियों गिरफ्तार किया है. जिनके पास से चोरी किए गए 50 मोबाइल और 2 लैपटॉप बरामद हुए हैं.
रातानाड़ा एसीपी राजेश मीणा ने बताया कि रातानाड़ा थाना क्षेत्र से लगातार मोबाइल चोरी की वारदातें सामने आ रही थी. जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज होने के बाद अलग-अलग जगहों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. पुलिस को फुटेज में दो संदिग्ध व्यक्ति नजर आए. जिनसे गहनता से पूछताछ की तो उन्होंने अलग-अलग जगह से करीब 50 से अधिक मोबाइल चुराने की वारदात को कबूल किया. पुलिस ने आरोपी मुकेश और यासीन अली को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि यासीन अली को गुरुवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है. वही आरोपी मुकेश से पूछताछ जारी है. आरोपी से पूछताछ में और भी मोबाइल चोरी की वारदातों का खुलासा हो सकता है.