जोधपुर. शहर में बढ़ते अपराधों को ध्यान में रखते हुए पुलिस कमिश्नर ने सभी थाना अधिकारियों को रात्रि के समय विशेष गश्त करने के निर्देश दिए हैं. इसी कड़ी में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने के आदेश दिए थे. ऐसे में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 35 लोगों को गिरफ्तार किया है.
एसीपी ईस्ट एसीपी दरजाराम के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सघन तलाशी अभियान चलाया गया. जहां सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.
पढ़ें. जोधपुर : मंडोर खुली जेल में नाबालिग के साथ उसी के पिता ने किया दुष्कर्म, आरोपी फरार
बता दें कि पूर्व में भी पुलिस कमिश्नर के निर्देशन पर सालुरी स्थलों पर शराब पीने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की गई थी. इसमें लगभग 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया था. गुरुवार को एक बार फिर अभियान के तहत पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया है.