ETV Bharat / city

जनता कर्फ्यू को लेकर जोधपुर पुलिस प्रशासन ने किए पुख्ता बंदोबस्त

author img

By

Published : Mar 21, 2020, 11:20 PM IST

कोरोना वायरस के चलते 22 मार्च से होने वाले जनता कर्फ्यू को लेकर जोधपुर पुलिस प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. डीसीपी ईस्ट धर्मेंद्र यादव ने आम लोगों से अपील की है कि वे लोग जरूरी काम हों तो ही घरों से बाहर निकलें.

Curfew due to Corona in Jodhpur, जोधपुर न्यूज़
जनता कर्फ्यू को लेकर जोधपुर पुलिस प्रशासन ने किए पुख्ता बंदोबस्त

जोधपुर. कोरोना वाइरस को लेकर जिला पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है. रविवार को होने वाले जनता कर्फ्यू को लेकर भी पुलिस द्वारा पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. डीसीपी ईस्ट धर्मेंद्र यादव ने आम लोगों से अपील की है कि वे लोग जरूरी काम हों तो ही घरों से बाहर निकलें. साथ ही डीसीपी ने बताया है कि जोधपुर में पूर्णतया कर्फ़्यू जैसा कोई माहौल नहीं रहेगा. अगर किसी को कोई जरूरी काम या मेडिकल एमरजेंसी हो तो वे घरों से बाहर निकल सकते हैं.

जनता कर्फ्यू को लेकर जोधपुर पुलिस प्रशासन ने किए पुख्ता बंदोबस्त

डीसीपी धर्मेंद्र यादव ने आमजन से अपील की है कि कोई भी अगर किसी भी मेडिकल समान की बिक्री में कालाबाजारी करता है तो वे इस संबंध में पुलिस को सूचना दें, पुलिस द्वारा कार्यवाही की जाएगी. साथ ही डीसीपी ने बताया कि सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाह चल रही है. उस बारे में आमजन ध्यान ना दें. सोशल मीडिया आने वाली सूचनाओं के बारे में पुलिस या चिकित्सा विभाग से जानकारी लें.

पढ़ें- CORONA EFFECT: NSUI के छात्रों ने वितरित किए मास्क, परकोटे में 23 मार्च तक दुकानें रहेंगी बंद

साथ ही डीसीपी ने बताया कि सोशल मीडिया पर कोरोना या कर्फ्यू को लेकर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ भी पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी. देखा जाए तो कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर जोधपुर पुलिस द्वारा आम जनता से घरों से बाहर नहीं निकलने को लेकर अपील की जा रही है. साथ ही सोशल मीडिया पर फर्जी मैसेज वायरल करने वालों के खिलाफ जोधपुर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी.

जोधपुर. कोरोना वाइरस को लेकर जिला पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है. रविवार को होने वाले जनता कर्फ्यू को लेकर भी पुलिस द्वारा पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. डीसीपी ईस्ट धर्मेंद्र यादव ने आम लोगों से अपील की है कि वे लोग जरूरी काम हों तो ही घरों से बाहर निकलें. साथ ही डीसीपी ने बताया है कि जोधपुर में पूर्णतया कर्फ़्यू जैसा कोई माहौल नहीं रहेगा. अगर किसी को कोई जरूरी काम या मेडिकल एमरजेंसी हो तो वे घरों से बाहर निकल सकते हैं.

जनता कर्फ्यू को लेकर जोधपुर पुलिस प्रशासन ने किए पुख्ता बंदोबस्त

डीसीपी धर्मेंद्र यादव ने आमजन से अपील की है कि कोई भी अगर किसी भी मेडिकल समान की बिक्री में कालाबाजारी करता है तो वे इस संबंध में पुलिस को सूचना दें, पुलिस द्वारा कार्यवाही की जाएगी. साथ ही डीसीपी ने बताया कि सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाह चल रही है. उस बारे में आमजन ध्यान ना दें. सोशल मीडिया आने वाली सूचनाओं के बारे में पुलिस या चिकित्सा विभाग से जानकारी लें.

पढ़ें- CORONA EFFECT: NSUI के छात्रों ने वितरित किए मास्क, परकोटे में 23 मार्च तक दुकानें रहेंगी बंद

साथ ही डीसीपी ने बताया कि सोशल मीडिया पर कोरोना या कर्फ्यू को लेकर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ भी पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी. देखा जाए तो कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर जोधपुर पुलिस द्वारा आम जनता से घरों से बाहर नहीं निकलने को लेकर अपील की जा रही है. साथ ही सोशल मीडिया पर फर्जी मैसेज वायरल करने वालों के खिलाफ जोधपुर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.