जोधपुर. रतनाड़ा थाना पुलिस ने एबीवीपी से संयुक्त महासचिव पद के प्रत्याशी सुनील बिश्नोई पर कार्रवाई की है. पुलिस ने यह कार्रवाई विश्नोई के बन्दूक हाथ में लिए फोटो सोशल मिडिया पर अपलोड करने के मामले में की है.
डीसीपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि सुनील विश्नोई को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. बाद में पुलिस ने उन्हें कोर्ट के आदेश पर छोड़ दिया. बता दें सुनील विश्नोई की बंदूक से साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी. जिसे संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने यह कार्रवाई की है.
बताया जा रहा है सोशल मिडिया पर वायरल फोटो में दिख रही बंदूक की तस्वीर का लाइसेंस भी पुलिस को दिखाया गया है. वहीं पुलिस सुनील विश्नोई के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर रही है. साथ ही सुनील से पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ें: घुसपैठ को लेकर हाई अलर्ट पर सिरोही, बॉर्डर इलाकों में सघन चेकिंग अभियान
बता दें कि छात्रसंघ चुनाव को लेकर जोधपुर पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है. प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. जोधपुर के जेएनवीयू में एबीवीपी की ओर से सयुक्त महासचिव पद के प्रत्याशी पर पुलिस की कार्रवाई प्रशासन की सख्ती को प्रदर्शित करती है.