ETV Bharat / city

जोधपुर-जैसलमेर रेल मार्ग पर यातायात बहाल...इसलिए हुई थी अवरुद्ध - ETV Bharat Rajasthan news

सोमवार देर रात को पटरियों के नीचे से मिट्टी खिसकने के बाद अवरुद्ध जोधपुर-जैसलमेर रेल मार्ग (Jodhpur Jaisalmer train route resumed) को दुरुस्त कर लिया गया है. जिसके बाद मंगलवार से जोधपुर-जैसलमेर-जोधपुर रेल मार्ग पर आवाजाही फिर से शुरू हो गई है.

Jodhpur Jaisalmer train route resumed
फिर खुला जोधपुर जैसलमेर रेल मार्ग
author img

By

Published : Aug 9, 2022, 6:41 PM IST

जोधपुर. पानी के तेज बहाव के कारण रेल पटरियों के नीचे से मिट्टी खिसकने से अवरुद्ध जोधपुर-जैसलमेर रेल मार्ग (jodhpur jaisalmer train route blocked) सोमवार देर रात दुरुस्त करवा लिया गया है. तेज बारिश, दलदल और संकड़े रास्ते के बावजूद ट्रैक के रखरखाव का कार्य पूरा हुआ. जिसके साथ ही जोधपुर-जैसलमेर-जोधपुर रेल मार्ग पर मंगलवार को ट्रेनों की आवाजाही फिर से प्रारंभ हो गई है.

उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के जैसलमेर सेक्शन लोहावट-शैतानसिंह नगर रेलवे स्टेशनों के बीच पश्चिमी ढाणी स्थित रूपाणा-जेताणा गांव में सोमवार सुबह खेतों में से बहकर तेज बहाव से आई एक छोटी नदी ने तीन जगहों से रेलवे ट्रैक के नीचे से मिट्टी बहा दी, जिससे रेल पटरी हवा में झूल गई थी. जिसके बाद रात तक काम पूरा करवाया और उसके बाद वहां से मालगाड़ी को निकाला गया. डीआरएम गीतिका पांडे्य ने बताया कि इस जगह पर पुल बनाने का प्रस्ताव रेलवे मुख्यालय भेजा जाएगा. जिससे भविष्य में ऐसी घटना वापस नहीं हो.

पढ़ें. Water Crisis in Rajasthan : रेलवे ने चलाई वाटर स्पेशल ट्रेन...2022 में अबतक पाली के लिए लगभग 20 करोड़ लीटर पेयजल परिवहन

सोमवार सुबह शैतान सिंह नगर 111 किलोमीटर 9/111 के नीचे से पानी के तेज बहाव के कारण तीन स्थानों पर मिट्टी (Jodhpur Jaisalmer train route resumed) बह गई थी. जिसके चलते यातायात प्रभावित हुई और कई रेल सेवाएं भी बाधित हुई थी. डीआरएम ने बताया कि जोधपुर संभाग में तेज बारिश की चेतावनी के मद्देनजर सभी रेलवे खंडों पर पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है और डीआरएम ऑफिस में इसके लिए एक कंट्रोल रूम की भी स्थापना की गई है.

ट्रेनों का आवागमन हुआ बहाल: जोधपुर-जैसलमेर रेल मार्ग जोधपुर मंडल के लिए सबसे महत्वपूर्ण मार्ग है. इस पर सर्वाधिक गुड्स ट्रेनों का संचालन होता हैं. इसके अलावा रामदेवरा मेले को देखते हुए भी इस ट्रैक पर यातायात जल्द सुचारू करना बेहद जरूरी था. अब इस ट्रैक पर सभी ट्रेनों का आवागमन पूर्वक प्रारंभ हो गया है.

जोधपुर. पानी के तेज बहाव के कारण रेल पटरियों के नीचे से मिट्टी खिसकने से अवरुद्ध जोधपुर-जैसलमेर रेल मार्ग (jodhpur jaisalmer train route blocked) सोमवार देर रात दुरुस्त करवा लिया गया है. तेज बारिश, दलदल और संकड़े रास्ते के बावजूद ट्रैक के रखरखाव का कार्य पूरा हुआ. जिसके साथ ही जोधपुर-जैसलमेर-जोधपुर रेल मार्ग पर मंगलवार को ट्रेनों की आवाजाही फिर से प्रारंभ हो गई है.

उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के जैसलमेर सेक्शन लोहावट-शैतानसिंह नगर रेलवे स्टेशनों के बीच पश्चिमी ढाणी स्थित रूपाणा-जेताणा गांव में सोमवार सुबह खेतों में से बहकर तेज बहाव से आई एक छोटी नदी ने तीन जगहों से रेलवे ट्रैक के नीचे से मिट्टी बहा दी, जिससे रेल पटरी हवा में झूल गई थी. जिसके बाद रात तक काम पूरा करवाया और उसके बाद वहां से मालगाड़ी को निकाला गया. डीआरएम गीतिका पांडे्य ने बताया कि इस जगह पर पुल बनाने का प्रस्ताव रेलवे मुख्यालय भेजा जाएगा. जिससे भविष्य में ऐसी घटना वापस नहीं हो.

पढ़ें. Water Crisis in Rajasthan : रेलवे ने चलाई वाटर स्पेशल ट्रेन...2022 में अबतक पाली के लिए लगभग 20 करोड़ लीटर पेयजल परिवहन

सोमवार सुबह शैतान सिंह नगर 111 किलोमीटर 9/111 के नीचे से पानी के तेज बहाव के कारण तीन स्थानों पर मिट्टी (Jodhpur Jaisalmer train route resumed) बह गई थी. जिसके चलते यातायात प्रभावित हुई और कई रेल सेवाएं भी बाधित हुई थी. डीआरएम ने बताया कि जोधपुर संभाग में तेज बारिश की चेतावनी के मद्देनजर सभी रेलवे खंडों पर पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है और डीआरएम ऑफिस में इसके लिए एक कंट्रोल रूम की भी स्थापना की गई है.

ट्रेनों का आवागमन हुआ बहाल: जोधपुर-जैसलमेर रेल मार्ग जोधपुर मंडल के लिए सबसे महत्वपूर्ण मार्ग है. इस पर सर्वाधिक गुड्स ट्रेनों का संचालन होता हैं. इसके अलावा रामदेवरा मेले को देखते हुए भी इस ट्रैक पर यातायात जल्द सुचारू करना बेहद जरूरी था. अब इस ट्रैक पर सभी ट्रेनों का आवागमन पूर्वक प्रारंभ हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.