ETV Bharat / city

जोधपुर में आबकारी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 600 लीटर अवैध स्प्रिट जब्त...एक गिरफ्तार - राजस्थान की ताजा खबरें

आबकारी पुलिस ने रविवार को शहर के नजदीक मोगड़ो की ढाणी में छापा मारकर एक जगह से 600 लीटर अवैध स्प्रिट बरामद की है. इसके अलावा बड़ी संख्या में अवैध शराब के पव्वे भी बरामद किए हैं.

jodhpur excise police caught, jodhpur latest hindi news
आबकारी पुलिस की बड़ी कार्रवाई...
author img

By

Published : Dec 20, 2020, 10:03 PM IST

जोधपुर. आबकारी पुलिस ने रविवार को शहर के नजदीक मोगड़ो की ढाणी में छापा मारकर एक जगह से 600 लीटर अवैध स्प्रिट बरामद की है. इसके अलावा बड़ी संख्या में अवैध शराब के पव्वे भी बरामद किए हैं. आबकारी अधिकारी पोमाराम रोहिन के नेतृत्व में संयुक्त रेड गश्त की गई.

आबकारी अधिकारी पोमाराम रोहिन के नेतृत्व में संयुक्त रेड गश्त की गई...

प्रहराधिकारी नितिन दवे आबकारी निरोधक दल जोधपुर शहर पश्चिम द्वारा कुड़ी भगतासनी थाना अंतर्गत मोगड़ा कला गांव में पप्पू राम पुत्र कानाराम पटेल के ठिकाने पर छापा मारा. जहां कार्टन में देशी शराब के 432 पव्वे बरामद किए गए. इसके अलावा मकान की तलाशी में 3 ड्रम स्प्रिट बरामद हुई. 3 ड्रम करीब 600 लीटर स्प्रिट होने का अनुमान है. प्रहराधिकारी नितिन दवे ने बताया कि मौके से ही अभियुक्त पप्पू राम को गिरफ्तार किया गया है. उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड प्राप्त कर उससे सप्लायर को लेकर पूछताछ की जा रही है. कार्यवाही सहायक प्रहराधिकारी हरीराम, लालाराम, मांगीलाल, दीपसिंह मय जोधपुर शहर पश्चिम, ग्रामीण व एईओ का जाब्ता शामिल था.

पढ़ें: IG विनीता ठाकुर ने पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय का किया निरीक्षण, दिए दिशा निर्देश

स्प्रिट की बरामदगी ने डाला चिंता में...

आबकारी निरोधक दल द्वारा लगातार अवैध शराब का काम करने वालो खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, लेकिन स्प्रिट का मिलना अपने आप में चिंता का विषय है. अगर इतनी भारी मात्रा में ग्रामीण क्षेत्र में स्प्रिट उपलब्ध हो रही है, तो कहीं ना कहीं नकली शराब बनाने की आशंकाएं भी बढ़ती जा रही है.

कलेक्टर ने किया निरीक्षण...

नवसृजित पंचायत समिति धवा में रविवार को जोधपुर जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. औचक निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को समस्याओं को अवगत कराते हुए कहा कि इतना बड़ा हॉस्पिटल होने के बावजूद भी डॉक्टरों की कमी के चलते काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जब डिलीवरी की बात आ जाए, तो रात्रिकालीन में एक भी डॉक्टर यहां पर मौजूद नहीं रहता है. जिससे मरीजों को झंवर सीएचई या जोधपुर रेफर करना पड़ता है. जिला कलेक्टर ने ग्रामीणों को जल्द ही इस समस्याओं का समाधान करवाने के लिए आश्वासन दिया. जिला कलेक्टर ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए जल्द ही दूषित पानी को रोकने के लिए प्रयास करेंगे.

जोधपुर. आबकारी पुलिस ने रविवार को शहर के नजदीक मोगड़ो की ढाणी में छापा मारकर एक जगह से 600 लीटर अवैध स्प्रिट बरामद की है. इसके अलावा बड़ी संख्या में अवैध शराब के पव्वे भी बरामद किए हैं. आबकारी अधिकारी पोमाराम रोहिन के नेतृत्व में संयुक्त रेड गश्त की गई.

आबकारी अधिकारी पोमाराम रोहिन के नेतृत्व में संयुक्त रेड गश्त की गई...

प्रहराधिकारी नितिन दवे आबकारी निरोधक दल जोधपुर शहर पश्चिम द्वारा कुड़ी भगतासनी थाना अंतर्गत मोगड़ा कला गांव में पप्पू राम पुत्र कानाराम पटेल के ठिकाने पर छापा मारा. जहां कार्टन में देशी शराब के 432 पव्वे बरामद किए गए. इसके अलावा मकान की तलाशी में 3 ड्रम स्प्रिट बरामद हुई. 3 ड्रम करीब 600 लीटर स्प्रिट होने का अनुमान है. प्रहराधिकारी नितिन दवे ने बताया कि मौके से ही अभियुक्त पप्पू राम को गिरफ्तार किया गया है. उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड प्राप्त कर उससे सप्लायर को लेकर पूछताछ की जा रही है. कार्यवाही सहायक प्रहराधिकारी हरीराम, लालाराम, मांगीलाल, दीपसिंह मय जोधपुर शहर पश्चिम, ग्रामीण व एईओ का जाब्ता शामिल था.

पढ़ें: IG विनीता ठाकुर ने पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय का किया निरीक्षण, दिए दिशा निर्देश

स्प्रिट की बरामदगी ने डाला चिंता में...

आबकारी निरोधक दल द्वारा लगातार अवैध शराब का काम करने वालो खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, लेकिन स्प्रिट का मिलना अपने आप में चिंता का विषय है. अगर इतनी भारी मात्रा में ग्रामीण क्षेत्र में स्प्रिट उपलब्ध हो रही है, तो कहीं ना कहीं नकली शराब बनाने की आशंकाएं भी बढ़ती जा रही है.

कलेक्टर ने किया निरीक्षण...

नवसृजित पंचायत समिति धवा में रविवार को जोधपुर जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. औचक निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को समस्याओं को अवगत कराते हुए कहा कि इतना बड़ा हॉस्पिटल होने के बावजूद भी डॉक्टरों की कमी के चलते काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जब डिलीवरी की बात आ जाए, तो रात्रिकालीन में एक भी डॉक्टर यहां पर मौजूद नहीं रहता है. जिससे मरीजों को झंवर सीएचई या जोधपुर रेफर करना पड़ता है. जिला कलेक्टर ने ग्रामीणों को जल्द ही इस समस्याओं का समाधान करवाने के लिए आश्वासन दिया. जिला कलेक्टर ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए जल्द ही दूषित पानी को रोकने के लिए प्रयास करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.