जोधपुर. शहर में लगातार डेंगू के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए भाजपा जिला पार्टी में आक्रोश व्याप्त है. इसके चलते जिला अध्यक्ष जगत नारायण जोशी की अगुवाई में भाजपाइयों ने मेडिकल कॉलेज में पहुंचकर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एसएस राठौड़ और सीएमएचओ से कॉलेज के वीडियो कॉन्फ्रेसिंग रूम में मुलाकात की.
इस दौरान भाजपा के अध्यक्ष जगत नारायण जोशी ने कहा कि शहर के हर घर में डेंगू रोगी हैं. लेकिन आपके आंकड़े में आज तक 750 ही क्यों हैं? आप कार्ड के टेस्ट नहीं मानते हैं और उसकी आड़ में आंकड़े छुपा रहे हैं. इसी के साथ जोशी ने कहा कि 35 हजार से 40 हजार लोगों के का टेस्ट पॉजिटिव आ चुके हैं, लेकिन आप लोग मान नहीं रहे हैं. जोशी का आरोप है कि बीमारी की वजह से हुई मौतों को भी छुपाया जा रहा है.
पढे़ें- बांसवाड़ा में डेंगू और स्क्रब टायफस ने पैर पसारे, 10 रोगी आए सामने, एक की मौत
इस बारे में सीएमएचओ मंडा ने कहा कि शहर में नियंत्रण के प्रयास जारी हैं. फागिंग का जिम्मा सिर्फ और सिर्फ नगर निगम का है. उन्होंने कहा कि हमारे पास अर्बन मलेरिया स्कीम में सिर्फ चार या पांच कर्मचारी है. जिन्हें हम पॉजिटिव आने वाले रोगी के घर के क्षेत्र में भेजकर एंटी लारवा गतिविधियां करवा रहे हैं. भाजपा अध्यक्ष ने मेडिकल कॉलेज प्रबंधन और सीएमएचओ को चेतावनी दी कि प्रयास सफल नहीं हुए और रोकथाम नहीं हुई तो भाजपा के लिए सड़कों पर उतरेगी.