जोधपुर. देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू की 131वीं जयंती पर शनिवार को शहर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए. इस दौरान कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें याद करते हुए उनके छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की. बता दें कि 14 नवंबर को बाल दिवस के रूप में भी मनाया जाता है. कांग्रेस कार्यालय में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने पंडित नेहरू को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान नगर निगम उत्तर की महापौर कुंती देवड़ा ने कहा कि हम सब का प्रयास होना चाहिए कि हम नेहरू जी की नीतियों को आगे बढ़ाएं. उन्होंने देश में अखंडता व एकता को लेकर सर्व समाज को एक साथ रखने की पहल की थी.
यह भी पढ़ें: अजमेर में पुलिस ने पकड़ी 35 लाख रुपए की हरियाणा निर्मित 459 पेटी अवैध शराब, दो गिरफ्तार
कांग्रेस कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में कांग्रेस के ज्यादातर वरिष्ठ नेताओं की अनुपस्थिति में नगर निगम चुनाव में चुने गए अधिकांश पार्षद पहुंचे. इस बार कोरोना के चलते 14 नवंबर को किसी प्रकार का आयोजन नहीं हुआ. वहीं, दिवाली के अवकाश के चलते अन्य सभी कार्यक्रम भी स्थगित रहे.