जोधपुर. जोधपुर का जय नारायण व्यास विवि (JNVU of Jodhpur) आगामी 27 जनवरी को विवि का 18 वां दीक्षांत समारोह ऑफलाइन मोड (JNVU Convocation Day) में आयोजित करेगा. इस दीक्षांत समारोह में विवि लता मंगेशकर और हरित क्रांति के जनक डॉ एमएस स्वामीनाथन (JNVU of Jodhpur to felicitate Lata Mangeshkar and Doctor MS Swaminathan) को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित करेगा.
विवि की एकेडमीक कॉउंसलिंग की बैठक (Academic Counselling Meeting) में यह निर्णय लिया गया है. विवि के कुलपति ने बताया कि लता मंगेशकर ओर डॉ एमएस स्वामीनाथन दोनों की ओर से प्रस्ताव स्वीकार करने के बाद ही आगामी 27 जनवरी को दोनों को मानद उपाधि से सम्मानित करेगा.
पढ़ें- लंबे समय बाद अब JNVU में आयोजित होगी परीक्षाएं, विवि ने उठाएं ये कदम
कुलपति ने बताया कि दोनों को प्रस्ताव भेज दिया गया है और दोनों की स्वीकृति के बाद ही निर्णय होगा. बता दें इस बार कोरोना में कमी और प्रदेश सरकार के नियमो में दी गयी छूट को देखते हुए दीक्षांत समारोह का आयोजन ऑफलाइन किया जाएगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के राज्यपाल ओर कुलाधिपति कलराज मिश्र होंगे.
गौरतलब है कि पिछले वर्ष हुए दीक्षांत समारोह में जेएनवीयू द्वारा अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के जज दलवीर भंडारी,सामाजिक कार्यकर्ता स्वर्गीय डॉ एसएन सुब्बाराव ओर शिक्षाविध डॉ गोवर्धन मेहता को मानद उपाधि से सम्मानित किया गया था.