ETV Bharat / city

सस्ता सोना लेने के लालच में ठगे गए हजारों लोग, ज्वेलर संचालक पैसे लेकर फरार

जोधपुर में एक ज्वेलर शोरूम संचालक ने हजारों लोगों से रुपए ठग लिए. लोगों को सस्ता और किश्तों में सोना या ब्याज के साथ नगद भुगतान देने का लालच देकर रुपए लेकर फरार हो गया.

ज्वेलर ने की ठगी, jweller showroom in jodhpur
आरोपी
author img

By

Published : Sep 30, 2021, 3:13 PM IST

Updated : Sep 30, 2021, 5:17 PM IST

जोधपुर. शहर के कुड़ी भगतासनी थाना क्षेत्र में एक ज्वेलर शोरूम संचालक हजारों लोगों के रुपए लेकर गायब हो गया. आरोपी संचालक ने लोगों को सस्ता और किश्तों में सोना या ब्याज के साथ नगद भुगतान देने का लालच दिया था. बड़ी संख्या में इस मामले में ठगे गए लोग अब थाने के चक्कर लगा रहे हैं. इसके अलावा शोरूम के बाहर भी लोगों ने एकत्र होकर प्रदर्शन किया.

पढ़ेंः जोधपुरः सुसराल जाते समय युवक से एक लाख रुपए की लूट...8 दिन के बाद मामला दर्ज

पीड़ितों ने बताया कि सुंदर हर माह एक हजार रुपए से पांच हजार रुपए जमा करता था. दस माह बाद दस हजार वाले को बारह हजार रुपए देता था. इसी हिसाब से अन्य को भुगतान करता था. यह क्रम पिछले लंबे समय से चल रहा था, लेकिन बताया जा रहा है कि पिछले एक साल में सुंदर ने किसी को भी कोई भुगतान नहीं दिया. न ही किसी कोई आभूषण दिया. लोगों को टरकाता रहा. जिसके चलते लोग भी परेशान होने लगे.

चार दिन पहले उसका शोरूम नहीं खुला. उसका फोन बंद आने लगा तो लेागों को लगा कि वह भाग गया. उसके घर गए तो माता पिता ने कहा कि हमारा उससे कोई लेना देना नहीं हैं. धीरे-धीर यह साफ हो गया कि सुदंर कृष्णा के साथ भाग गया. कुड़ी भगतासनी थाना अधिकारी मनीष देव ने बताया कि 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है तीनों की तलाश की जा रही है.

4 हजार से ज्यादा ग्राहक, करोड़ों की चपेट

सुंदर की स्कीम में प्रत्येक व्यक्ति कम से कम दस हजार रुपए से ठगा गया हैं. सुंदर ने सितंबर 2018 में अपने शोरूम शिवाजी ज्वेलर्स का उद्घाटन किया था. पहले दिन से ही उसने सस्ते सोने की स्कीम लागू कर दी थी.

बताया जा रहा है कि उसके चार हजार सदस्य थे. ऐसे में माना जारहा है कि सुंदर करोडों की चपत लगाकर भागा है. यह भी समाने आया है कि उसकी पत्नी उससे अलग रहती है. उसने अपने घर व शोरूम में सुविधाओं पर बडाखर्च किया था. यह सभी किराए पर हैं.

डिस्कांउट का लालच देकर फंसाया

इस दौरान सुंदर व उसकी सहयोगी कृष्णा सोनी व नरेंद्र सैन ने इस क्षेत्र में कई अन्य व्यवसाय भी शुरू कर दिए. जिसमें किराना, पार्लर, सब्जी मंडी सहित अन्य था . इन जगहों पर उसके सदस्य जाते थे तो उन्हें डिस्काउंट देता था. किराना भी सबसे सस्ता देता था. जिससे उसका भरोसा बना रहे. लोग लगातार उसकी फर्म शिवाजी ज्वेलर्स के सदस्य बनते गए. पिछले कुछ माह में एक एक कर उसके कई व्यवसाय बंद भी हो गए. लेकिन इसके बावजूद लोग नहीं जागे.

जोधपुर. शहर के कुड़ी भगतासनी थाना क्षेत्र में एक ज्वेलर शोरूम संचालक हजारों लोगों के रुपए लेकर गायब हो गया. आरोपी संचालक ने लोगों को सस्ता और किश्तों में सोना या ब्याज के साथ नगद भुगतान देने का लालच दिया था. बड़ी संख्या में इस मामले में ठगे गए लोग अब थाने के चक्कर लगा रहे हैं. इसके अलावा शोरूम के बाहर भी लोगों ने एकत्र होकर प्रदर्शन किया.

पढ़ेंः जोधपुरः सुसराल जाते समय युवक से एक लाख रुपए की लूट...8 दिन के बाद मामला दर्ज

पीड़ितों ने बताया कि सुंदर हर माह एक हजार रुपए से पांच हजार रुपए जमा करता था. दस माह बाद दस हजार वाले को बारह हजार रुपए देता था. इसी हिसाब से अन्य को भुगतान करता था. यह क्रम पिछले लंबे समय से चल रहा था, लेकिन बताया जा रहा है कि पिछले एक साल में सुंदर ने किसी को भी कोई भुगतान नहीं दिया. न ही किसी कोई आभूषण दिया. लोगों को टरकाता रहा. जिसके चलते लोग भी परेशान होने लगे.

चार दिन पहले उसका शोरूम नहीं खुला. उसका फोन बंद आने लगा तो लेागों को लगा कि वह भाग गया. उसके घर गए तो माता पिता ने कहा कि हमारा उससे कोई लेना देना नहीं हैं. धीरे-धीर यह साफ हो गया कि सुदंर कृष्णा के साथ भाग गया. कुड़ी भगतासनी थाना अधिकारी मनीष देव ने बताया कि 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है तीनों की तलाश की जा रही है.

4 हजार से ज्यादा ग्राहक, करोड़ों की चपेट

सुंदर की स्कीम में प्रत्येक व्यक्ति कम से कम दस हजार रुपए से ठगा गया हैं. सुंदर ने सितंबर 2018 में अपने शोरूम शिवाजी ज्वेलर्स का उद्घाटन किया था. पहले दिन से ही उसने सस्ते सोने की स्कीम लागू कर दी थी.

बताया जा रहा है कि उसके चार हजार सदस्य थे. ऐसे में माना जारहा है कि सुंदर करोडों की चपत लगाकर भागा है. यह भी समाने आया है कि उसकी पत्नी उससे अलग रहती है. उसने अपने घर व शोरूम में सुविधाओं पर बडाखर्च किया था. यह सभी किराए पर हैं.

डिस्कांउट का लालच देकर फंसाया

इस दौरान सुंदर व उसकी सहयोगी कृष्णा सोनी व नरेंद्र सैन ने इस क्षेत्र में कई अन्य व्यवसाय भी शुरू कर दिए. जिसमें किराना, पार्लर, सब्जी मंडी सहित अन्य था . इन जगहों पर उसके सदस्य जाते थे तो उन्हें डिस्काउंट देता था. किराना भी सबसे सस्ता देता था. जिससे उसका भरोसा बना रहे. लोग लगातार उसकी फर्म शिवाजी ज्वेलर्स के सदस्य बनते गए. पिछले कुछ माह में एक एक कर उसके कई व्यवसाय बंद भी हो गए. लेकिन इसके बावजूद लोग नहीं जागे.

Last Updated : Sep 30, 2021, 5:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.