ETV Bharat / city

पुलिस की पहलः जोधपुर के कर्फ्यू इलाके में पैसे निकलवाने के लिए थाने की गाड़ी में महिलाओं को ले जाया जा रहा बैंक - Jodhpur Police News

जोधपुर के नागोरी गेट थानाधिकारी ने अनूठी पहल करते हुए पुलिस थाने की गाड़ी को बुजुर्गों की सेवा में लगा दिया. बता दें कि थानाधिकारी कर्फ्यूगस्त इलाकों में बुजुर्ग महिलाएं और वृद्ध लोगों को पुलिस की गाड़ी से ही बैंक लेकर जा रहे हैं और उनका काम होने के बाद उन्हें पुनः घरों तक छोड़ रहे हैं.

जोधपुर पुलिस की पहल, Jodhpur Police
जोधपुर पुलिस की पहल
author img

By

Published : May 20, 2020, 5:27 PM IST

जोधपुर. जिले में कोरोना से ग्रसित मरीजों का आंकड़ा 1000 के पार पहुंच चुका है. कोरोना संक्रमण को लेकर शहर के कई इलाकों में कर्फ्यू भी लगाया गया है. कर्फ्यू इलाकों में रहने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी ना आए, इसको लेकर पुलिस और प्रशासन की ओर से वहां सभी प्रकार के इंतजाम किए गए हैं.

जोधपुर पुलिस की पहल

बता दें कि मोबाइल, एटीएम, वैन और पोस्ट मास्टर इत्यादि सभी प्रकार के बंदोबस्त उन इलाकों में किए गए हैं. लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जिनका बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक नहीं किया हुआ है और पैसे नहीं निकाल पा रहे हैं. इस समस्या के बारे में जब थानाधिकारी नागोरी गेट को पता लगा तो उन्होंने अपने स्तर पर इस समस्या का समाधान किया. वे बुजुर्ग महिलाएं और वृद्ध लोगों को पुलिस की गाड़ी से ही बैंक लेकर जा रहे हैं और उनका काम होने के बाद उन्हें पुनः घरों तक छोड़ रहे हैं.

पढ़ें- कांग्रेस ने योगी सरकार को दिया अल्टीमेटम, कहा- शाम 4 बजे तक इंतजार करेंगी बसें

ऐसे समय में थाना अधिकारी नागोरी गेट जबर सिंह चारण ने अनूठी पहल करते हुए अपने पुलिस थाने की गाड़ी को भी बुजुर्गों की सेवा में लगा दिया. बुजुर्ग लोग जब पुलिस थाने पहुंचे और उन्होंने बताया कि उनके पास पैसे नहीं है और वह बैंक से ही पैसे निकालने में सक्षम है, लेकिन कर्फ्यू होने के कारण वह जा नहीं पा रहे. इस पर थाना अधिकारी ने एक निजी बस का बंदोबस्त किया और साथ ही पुलिस की गाड़ी में भी बुजुर्ग महिलाओं और बुजुर्ग लोगों को बैंक ले जाया गया.

थाना अधिकारी ने बताया, कि पैसे निकालने के लिए जब भी गाड़ी को बैंक भेजा जाता है तब पुलिस के 2 जवान साथ रहते हैं. उन्होंने बताया कि बस में बैठने वाले सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए बैठते हैं. जोधपुर पुलिस मानवता का परिचय देते हुए कर्फ्यू इलाकों में आमजन की समस्या का समाधान करती हुई दिखाई दे रही है. वहीं, पुलिस की इस पहल से आमजन भी काफी खुश हैं.

जोधपुर. जिले में कोरोना से ग्रसित मरीजों का आंकड़ा 1000 के पार पहुंच चुका है. कोरोना संक्रमण को लेकर शहर के कई इलाकों में कर्फ्यू भी लगाया गया है. कर्फ्यू इलाकों में रहने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी ना आए, इसको लेकर पुलिस और प्रशासन की ओर से वहां सभी प्रकार के इंतजाम किए गए हैं.

जोधपुर पुलिस की पहल

बता दें कि मोबाइल, एटीएम, वैन और पोस्ट मास्टर इत्यादि सभी प्रकार के बंदोबस्त उन इलाकों में किए गए हैं. लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जिनका बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक नहीं किया हुआ है और पैसे नहीं निकाल पा रहे हैं. इस समस्या के बारे में जब थानाधिकारी नागोरी गेट को पता लगा तो उन्होंने अपने स्तर पर इस समस्या का समाधान किया. वे बुजुर्ग महिलाएं और वृद्ध लोगों को पुलिस की गाड़ी से ही बैंक लेकर जा रहे हैं और उनका काम होने के बाद उन्हें पुनः घरों तक छोड़ रहे हैं.

पढ़ें- कांग्रेस ने योगी सरकार को दिया अल्टीमेटम, कहा- शाम 4 बजे तक इंतजार करेंगी बसें

ऐसे समय में थाना अधिकारी नागोरी गेट जबर सिंह चारण ने अनूठी पहल करते हुए अपने पुलिस थाने की गाड़ी को भी बुजुर्गों की सेवा में लगा दिया. बुजुर्ग लोग जब पुलिस थाने पहुंचे और उन्होंने बताया कि उनके पास पैसे नहीं है और वह बैंक से ही पैसे निकालने में सक्षम है, लेकिन कर्फ्यू होने के कारण वह जा नहीं पा रहे. इस पर थाना अधिकारी ने एक निजी बस का बंदोबस्त किया और साथ ही पुलिस की गाड़ी में भी बुजुर्ग महिलाओं और बुजुर्ग लोगों को बैंक ले जाया गया.

थाना अधिकारी ने बताया, कि पैसे निकालने के लिए जब भी गाड़ी को बैंक भेजा जाता है तब पुलिस के 2 जवान साथ रहते हैं. उन्होंने बताया कि बस में बैठने वाले सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए बैठते हैं. जोधपुर पुलिस मानवता का परिचय देते हुए कर्फ्यू इलाकों में आमजन की समस्या का समाधान करती हुई दिखाई दे रही है. वहीं, पुलिस की इस पहल से आमजन भी काफी खुश हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.