जोधपुर. मानसून सक्रिय होने के बाद जुलाई माह में जोधपुर में सिर्फ 73.4 एमएम बारिश हुई है. जबकि बीते साल यह आंकड़ा 138 एमएम का था. यही कारण है कि शहर के आसपास के तालाब भी अब सूखने लगे हैं.
हालांकि पीने का पानी नहर से आता है. इसलिए अभी इसकी किल्लत नहीं है. लेकिन बारिश नहीं होने से परेशानी में इजाफा जरूर होगा. जोधपुर में पूरे मानसून के दौरान 330mm बारिश होती है. लेकिन इस बार जुलाई में बारिश की कमी के चलते आने वाले दिनों में अगर मानसून सक्रिय भी होता है तो 330mm बारिश होने की संभावना कम है.
यह भी पढ़ेंः चूरू में बारिश बनी आफत, आधा शहर जलमग्न
मौसम विभाग की माने तो अगले तीन से चार दिनों में जोधपुर में अच्छी बारिश हो सकती है. क्योंकि मानसून की स्थिति सामान्य हो गई है. वहीं एक बार फिर बंगाल की खाड़ी के पास कम दबाव का क्षेत्र बना है, जिससे पश्चिमी राजस्थान में बारिश हो सकती है.