जोधपुर. शहर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला पर दो युवक अपनी पत्नी होने का दावा कर रहे हैं. दरअसल, अभिषेक वैष्णव नाम के एक युवक ने जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस थाने में अपनी पत्नी पर धोखाधड़ी कर दूसरे युवक से शादी करने का मामला दर्ज करवाया है.
पीड़ित ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2013 में डिंपल शर्मा से हुई. शादी के कुछ समय बाद ही उसे पता चला की डिंपल की पहले से शादी हो रखी है और उसने बिना बताए उससे दूसरी शादी कर ली है. जिसके बाद दोनों के बीच काफी लड़ाई झगड़े हुए. इस दौरान डिंपल ने अभिषेक वैष्णव पर दुष्कर्म का मुकदमा करवा कर उसे जेल भेज दिया.
पढ़ें- बीकानेर में प्रेम-प्रसंग के कारण युवक की पीट-पीटकर हत्या
लेकिन जब अभिषेक जेल से वापस आया तो डिंपल ने कोर्ट में कंप्रोमाइज कर उसके साथ एक ही घर में रहना शुरू कर दिया. इस दौरान दोनों का जीवन वापस पटरी पर आ गया और दोनों को एक लड़का और लड़की भी हुए. लॉकडाउन से पहले डिंपल अपने दोनों बच्चों को अभिषेक के पास छोड़कर अपने पीहर चली गई. वहीं, जब अभिषेक ने उसे वापस आने के लिए कहा तो पता चला कि डिंपल की मां ने उसकी शादी 3 लाख रुपये लेकर किसी और से कर दी है.
सूचना मिलने के बाद अभिषेक अपनी पत्नी को लेने के लिए सिरोही स्थित विलागिरी गांव पहुंचा, तो डिंपल के तीसरे पति प्रवीण गर्ग ने अभिषेक को परेशान करने के संबंध में पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने उसे धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर लिया. वहीं, अब पीड़ित अभिषेक ने जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस थाने में डिंपल शर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी करने सहित बिना तलाक के तीसरी शादी करने का मामला दर्ज कराया है.
पढ़ें- फैक्ट्री में घुसा 5 फीट लंबा कोबरा, फूड प्रोसेसिंग का काम छोड़ भागे कार्मिक
पुलिस ने कोर्ट के जरिए प्राप्त इस्तगासे के अनुसार मामला दर्ज कर इस पूरे मामले की जांच शुरू की है. पीड़ित अभिषेक वैष्णव का आरोप है कि डिंपल शर्मा और उसकी मां लोगों से पैसे लेकर शादी करने का काम करते हैं और उनके साथ धोखाधड़ी करते हैं. पीड़ित पति ने कहा कि उसने डिंपल के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है, जिससे वह आगे किसी के साथ ऐसा ना करे. फिलहाल, अभिषेक वैष्णव अपने दोनों बच्चों के साथ सांगरिया इलाके में रह रहा है और वह नाश्ते का ठेला लगाने का काम करता है.