ETV Bharat / city

रोबर्ट वाड्रा और उनकी मां मौरीन वाड्रा के जमीन संबंधी मामले में आज होगी सुनवाई - Hearing of maureen vadra

जस्टिस विजय विश्नोई की अदालत में गुरुवार को रॉबर्ट वाड्रा और उनकी मां मौरीन वाड्रा को लेकर चल रहे जमीन मामले की याचिका पर सुनवाई होगी. जिसमें वाड्रा की ओर से सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील केटीएस तुलसी इसमें शामिल हो सकते है. वहीं, ईडी की ओर से मौजूदा भारत सरकार के अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल आर डी रस्तोगी मौजूद रहेंगे.

रोबर्ट वाड्रा और उनकी मां मौरीन वाड्रा के मामले की सुनवाई, Hearing of the case of Robert Vadra and his mother Maureen Vadra
रोबर्ट वाड्रा और उनकी मां मौरीन वाड्रा के मामले की सुनवाई
author img

By

Published : Mar 5, 2020, 10:47 AM IST

जोधपुर. रॉबर्ट वाड्रा और उनकी मां मौरीन वाड्रा को लेकर चल रहे जमीन मामले की याचिका पर गुरुवार को जस्टिस विजय विश्नोई की अदालत में सुनवाई होगी. वाड्रा की ओर से सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील केटीएस तुलसी इसमें शामिल हो सकते है. हालांकि, गत सुनवाई पर वो अपने मनमाफिक तारीख लेने के बावजूद पेश नहीं हुए, जिसके चलते सुनवाई टल गई थी.

रोबर्ट वाड्रा और उनकी मां मौरीन वाड्रा के मामले की सुनवाई आज

इस मामले में अब तक 18 बार ऐडजन हो चुका है. इसके चलते गत सुनवाई में जस्टिस विजय विश्नोई ने 5 मार्च को सुनवाई नियत करते हुए स्पष्ट कहा था कि अब इसमें ऐडजन स्वीकार नहीं किया जाएगा. ऐसे में माना जा रहा है कि गुरुवार को इस मामले की सुनवाई आगे बढ़ सकती है.

खासतौर से ईडी की ओर से दायर वाड्रा की अंतरिम जमानत खारिज करने की याचिका पर भी सुनवाई हो सकती है. वाड्रा के अलावा स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी में बिचौलिया महेश नागर की याचिका पर भी गुरुवार को सुनवाई होनी है. दोनों मामलों के 106 और 107 नंबर लगे हैं, दोपहर 2 बजे तक नंबर आने की उम्मीद है.

पढ़ें- राजस्थान हाईकोर्ट को मिले 6 नए न्यायाधीश

कोर्ट में ईडी की ओर से मौजूदा भारत सरकार के अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल आर डी रस्तोगी मौजूद रहेंगे. गौरतलब है कि बीकानेर के कोलायत के जमीन से जुड़े स्काई हॉस्पिटैलिटी मामले में रॉबर्ट वाड्रा और उनकी मां मौरीन वाड्रा से प्रवर्तन निदेशालय ने जयपुर में पूछताछ की थी.

इसके साथ ही हाईकोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी. उसके बाद से इस मामले में लगातार सुनवाई हो रही है. ईडी के वकील आरडी रस्तोगी की ओर से वाड्रा की जमानत याचिका रद्द करने के लिए प्रार्थना पत्र पर अभी तक सुनवाई नहीं हो पाई है.

जोधपुर. रॉबर्ट वाड्रा और उनकी मां मौरीन वाड्रा को लेकर चल रहे जमीन मामले की याचिका पर गुरुवार को जस्टिस विजय विश्नोई की अदालत में सुनवाई होगी. वाड्रा की ओर से सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील केटीएस तुलसी इसमें शामिल हो सकते है. हालांकि, गत सुनवाई पर वो अपने मनमाफिक तारीख लेने के बावजूद पेश नहीं हुए, जिसके चलते सुनवाई टल गई थी.

रोबर्ट वाड्रा और उनकी मां मौरीन वाड्रा के मामले की सुनवाई आज

इस मामले में अब तक 18 बार ऐडजन हो चुका है. इसके चलते गत सुनवाई में जस्टिस विजय विश्नोई ने 5 मार्च को सुनवाई नियत करते हुए स्पष्ट कहा था कि अब इसमें ऐडजन स्वीकार नहीं किया जाएगा. ऐसे में माना जा रहा है कि गुरुवार को इस मामले की सुनवाई आगे बढ़ सकती है.

खासतौर से ईडी की ओर से दायर वाड्रा की अंतरिम जमानत खारिज करने की याचिका पर भी सुनवाई हो सकती है. वाड्रा के अलावा स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी में बिचौलिया महेश नागर की याचिका पर भी गुरुवार को सुनवाई होनी है. दोनों मामलों के 106 और 107 नंबर लगे हैं, दोपहर 2 बजे तक नंबर आने की उम्मीद है.

पढ़ें- राजस्थान हाईकोर्ट को मिले 6 नए न्यायाधीश

कोर्ट में ईडी की ओर से मौजूदा भारत सरकार के अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल आर डी रस्तोगी मौजूद रहेंगे. गौरतलब है कि बीकानेर के कोलायत के जमीन से जुड़े स्काई हॉस्पिटैलिटी मामले में रॉबर्ट वाड्रा और उनकी मां मौरीन वाड्रा से प्रवर्तन निदेशालय ने जयपुर में पूछताछ की थी.

इसके साथ ही हाईकोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी. उसके बाद से इस मामले में लगातार सुनवाई हो रही है. ईडी के वकील आरडी रस्तोगी की ओर से वाड्रा की जमानत याचिका रद्द करने के लिए प्रार्थना पत्र पर अभी तक सुनवाई नहीं हो पाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.