ETV Bharat / city

अलविदा 2019: जोधपुर में स्वाइन फ्लू ने बरपाया कहर तो कांगो बुखार ने भी दी इसी साल दस्तक - Jodhpur news

साल 2019 खत्म होने में अब कुछ ही दिन बाकी है. इस साल जोधपुर में स्वास्थय सेवाओं की बात करें तो कांगो और डेंगू जैसी बिमारीयों ने शहर को काफी परेशान किया. तो वहीं एमडीएम अस्पताल के लिए मल्टीलेवल आईसीयू की घोषणा भी इसी साल के हिस्से में आयी.

Health in Jodhpur in year 2019, जोधपुर स्वास्थ्य 2019
जोधपुर स्वास्थ्य 2019
author img

By

Published : Dec 28, 2019, 7:11 PM IST

जोधपुर. सूर्यनगरी की स्वास्थ्य सेवाएं किसी ने किसी कारण अक्सर चर्चा में बनी रहती है. इस वर्ष भी कांगों फीवर का आउटब्रेक हुआ तो जोधपुर की चर्चा पूरे देश में हुई. कांगों के मरीज की पुष्टि होते ही दिल्ली और जयपुर की टीमों ने जोधपुर में डेरा डाल दिया. लगातार अथक प्रयास से इसे रोकने में कामयाबी हासिल की.

जोधपुर स्वास्थ्य 2019

इस दौरान तीन मरीजों की मौत हुई लेकिन, कांगों हैम्रेजिक फीवर रोकने में विभाग सफल रहा, लेकिन इस स्वाइन फ्लू ने अपना कहर बरपाया. जनवरी से ही फ्लू ने शहर व जिले में पांव पसारने शुरू कर दए थे. पूरे साल में 71 मरीजों की मौत हुई. लेकिन सभी संसाधान फ्लू के वायरस के आगे बौने साबित हुए. अंतत मौसम में परिवर्तन के साथ ही इस पर लगाम लगी. लेकिन इसके तुरंत बाद डेंगू ने शहर को जकड लिया. 2 हजार से ज्यादा मरीज चिह्नित हुए. 8 लोगों की मौत भी हुई. शहर भट में फॉगिंग हुई.

डेंगू का डंक शहरवासियों को अभी तक परेशाान कर रहा है. इन परेशानियों के साथ राहत की खबर यह भी आई कि जोधपुर एम्स में किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा शुरू हुई. पहला ट्रांसप्लांट भी सफल रहा. इसके अलावा डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज में पीजी की सीटें बढ़ी.

पढ़ें- बीकानेर के सीमावर्ती इलाके में मिला 'पाकिस्तान आर्मी' लिखा गुब्बारा

एमडीएम अस्पताल के लिए मल्टीलेवल आईसीयू की घोषणा की गई. साथ ही एमडीएमएच में ट्रोमा अस्पताल का निर्माण शुरू हुआ जो प्रगति पर है. अगले वर्ष यह सौगात लोगों को मिलने लगेगी. साथ ही राज्य सरकार की महत्वाकांशी योजना निरोगी राजस्थान के तहत जोधपुर में तीन जनता क्लिनिक भी खुलेंगे. इसके अलावा महात्मा गांधी अस्पताल में नया आउटडोर और इमरजेंसी ब्लॉक भी शुरू होगा.

जोधपुर. सूर्यनगरी की स्वास्थ्य सेवाएं किसी ने किसी कारण अक्सर चर्चा में बनी रहती है. इस वर्ष भी कांगों फीवर का आउटब्रेक हुआ तो जोधपुर की चर्चा पूरे देश में हुई. कांगों के मरीज की पुष्टि होते ही दिल्ली और जयपुर की टीमों ने जोधपुर में डेरा डाल दिया. लगातार अथक प्रयास से इसे रोकने में कामयाबी हासिल की.

जोधपुर स्वास्थ्य 2019

इस दौरान तीन मरीजों की मौत हुई लेकिन, कांगों हैम्रेजिक फीवर रोकने में विभाग सफल रहा, लेकिन इस स्वाइन फ्लू ने अपना कहर बरपाया. जनवरी से ही फ्लू ने शहर व जिले में पांव पसारने शुरू कर दए थे. पूरे साल में 71 मरीजों की मौत हुई. लेकिन सभी संसाधान फ्लू के वायरस के आगे बौने साबित हुए. अंतत मौसम में परिवर्तन के साथ ही इस पर लगाम लगी. लेकिन इसके तुरंत बाद डेंगू ने शहर को जकड लिया. 2 हजार से ज्यादा मरीज चिह्नित हुए. 8 लोगों की मौत भी हुई. शहर भट में फॉगिंग हुई.

डेंगू का डंक शहरवासियों को अभी तक परेशाान कर रहा है. इन परेशानियों के साथ राहत की खबर यह भी आई कि जोधपुर एम्स में किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा शुरू हुई. पहला ट्रांसप्लांट भी सफल रहा. इसके अलावा डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज में पीजी की सीटें बढ़ी.

पढ़ें- बीकानेर के सीमावर्ती इलाके में मिला 'पाकिस्तान आर्मी' लिखा गुब्बारा

एमडीएम अस्पताल के लिए मल्टीलेवल आईसीयू की घोषणा की गई. साथ ही एमडीएमएच में ट्रोमा अस्पताल का निर्माण शुरू हुआ जो प्रगति पर है. अगले वर्ष यह सौगात लोगों को मिलने लगेगी. साथ ही राज्य सरकार की महत्वाकांशी योजना निरोगी राजस्थान के तहत जोधपुर में तीन जनता क्लिनिक भी खुलेंगे. इसके अलावा महात्मा गांधी अस्पताल में नया आउटडोर और इमरजेंसी ब्लॉक भी शुरू होगा.

Intro:


Body:स्वास्थ्य :
जोधपुर। सूर्यनगरी की स्वास्थ्य सेवाएं किसी ने किसी कारण अक्सर चर्चा में बनी रहती है। इस वर्ष भी कांगों फीवर का आउटब्रेक हुआ तो जोधपुर की चर्चा पूरे देश में हुई। कांगों के मरीज की पुष्टि होते ही दिल्ली व जयपुर की टीमों ने जोधपुर में डेरा डाल दिया। लगातार अथक प्रयास से इसे रोकने में कामयाबी हासिल की। इस दौरान तीन मरीजों की मौत हुई। लेकिन कांगों हैम्रेजिक फीवर रोकने में विभाग सफल रहा। लेकिन इस स्वाइन फ्लू ने अपना कहर बरपाया। जनवरी से ही फ्लू ने शहर व जिले में पांव पसारने शुरू कर दए थे । पूरे साल में 71 मरीजों की मौत हुई। लेकिन सभी संसाधान फ्लू के वायरस के आगे बौने साबित हुए। अंतत मौसम में परिवर्तन के साथ ही इस पर लगाम लगी। लेकिन इसके तुरंत बाद डेंगू ने शहर को जकड लिया। 2 हजार से ज्यादा मरीज चिहि्नत हुए। 8 लोगों की मौत भी हुई। शहर भट में फॉगिंग हुई। डेंगू का डंक शहरवासियों को अभी तक परेशाान कर रहा है। इन परेशानियों के साथ राहत की खबर यह भी आई कि जोधपुर एम्स में किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा शुरू हुई। पहला ट्रांसप्लांट भी सफल रहा। इसके अलावा डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज में पीजी की सीटें बढी। एमडीएम अस्पताल के लिए मल्टीलेवल आईसीयू की घोषणा की गई। साथ ही एमडीएमएच में ट्रोमा अस्पताल का निर्माण शुरू हुआ जो प्रगति पर है। अगले वर्ष यह सौगात लोगों को मिलने लगेगी। साथ ही राज्य सरकार की महत्वाकांशी योजना निरोगी राजस्थान के तहत जोधपुर में तीन जनता क्लिनिक भी खुलेंगे। इसके अलावा महात्मा गांधी अस्पताल में नया आउटडोर व इमरजेंसी ब्लॉक भी शुरू होगा।



Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.