जोधपुर. नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल सोमवार को जोधपुर सर्किट हाउस में पत्रकारों से रूबरू हुए. इस दौरान बेनीवाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर एक के बाद एक बड़े हमले किए.
बेनीवाल ने कहा कि कांग्रेस की तो हालत खराब है, साल 2023 में कांग्रेस के टिकट पर लड़ने वाले लोग भी नहीं होंगे. बेनीवाल ने आरोप लगाया कि वसुंधरा राजे की वजह से गहलोत सरकार बच गई. अब गहलोत दिल्ली का चक्कर लगा-लगाकर अपनी सीट सुरक्षित करने में लगे हैं, जिससे कि वे अपने बेटे को सेटल कर सकें. बेनीवाल ने कहा कि वसुंधरा राजे और गहलोत के मेलजोल से प्रदेश की जनता ऊब गई है और इसे अब नया दल ही खत्म करेगा. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी इसकी तैयारी कर रही है और कोरोना के बाद हमारी बड़ी रैली जोधपुर से ही होगी.
यह भी पढ़ें: चौधरी को खुश नहीं होना चाहिए...इसी राज में हिसाब चुकता होगा, जगह और समय हम तय करेंगे : बेनीवाल
बेनीवाल ने कहा कि अशोक गहलोत ने वसुंधरा राजे के भ्रष्टाचार छुपाए और वसुंधरा आएंगी तो गहलोत के भ्रष्टाचार छुपाएंगी. बेनीवाल ने कहा कि मैं तो कहता हूं कि अब दोनों को एक ही पार्टी में रहना चाहिए, क्योंकि दोनों के टाइम पास से प्रदेश की जनता का समय खराब हो रहा है.
यह भी पढ़ें: आरएलपी NDA में रहते हुए कृषि कानूनों का विरोध करेगी : बेनीवाल
बेनीवाल ने आरोप लगाया कि गहलोत आधे भाजपाइयों के संपर्क में हैं और उनको कह रहे हैं कि मैं अपना टाइम पास कर रहा हूं. क्योंकि उन्हें पता है कि यह उनका अंतिम कार्यकाल है. रविवार को जोधपुर आए उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी द्वारा कोरोना को लेकर बताया कि आंकड़ों से उठे विवाद पर टिप्पणी करते हुए भी बेनीवाल ने कहा कि ऐसे प्रभारी मंत्री रहेंगे तो कांग्रेस पार्टी जल्द ही दहाई के आंकड़े में ही सिमट जाएगी.