ETV Bharat / city

जोधपुर: कोरोना से पूर्व मुख्यमंत्री जय नारायण व्यास के पौत्र की मौत - COVID-19

जोधपुर में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना से पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय जय नारायण व्यास के पौत्र कमल नारायण व्यास की मौत हो गई है. वे जोधपुर एम्स में भर्ती थे.

राजस्थान न्यूज, Grandson of former Chief Minister died from Corona
पूर्व मुख्यमंत्री के पौत्र की मौत
author img

By

Published : Jul 10, 2020, 11:01 AM IST

जोधपुर. शहर में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. इसके साथ ही मौतों का सिलसिला भी जारी है. गुरुवार को कोरोना से 3 रोगियों की मौत हो गई. जिसमें एक नाम राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय जय नारायण व्यास के पौत्र कमल नारायण व्यास का भी है. वे मुंबई से पिछले दिनों जोधपुर आए थे.

पूर्व मुख्यमंत्री के पौत्र की मौत

कमल नारायण व्यास को 22 जून को तबीयत खराब होने पर जोधपुर एम्स में भर्ती करवाया गया, जहां उन्हें आईसीयू में रखा गया था. वहीं इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि शहर में अब तक कोरोना से 64 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें एक मुस्लिम समाज के धर्मगुरु भी शामिल हैं.

जोधपुर में कोरोना संक्रमण फैलने की रफ्तार भी लगातार जुलाई के 10 दिनों में बढ़ी है. बीते 10 दिनों में 675 कोरोना के नए मामले सामने आ चुके हैं. इसके बावजूद जोधपुर प्रशासन ने अभी तक कोई नया कंटेनमेंट जोन या बफर जोन नहीं बनाया है. जिससे लोगों की आवाजाही रोकी जा सके.

यह भी पढ़ें. लापरवाही की पराकाष्ठा, जिंदा बच्ची को बताया मृत, दफनाने गए तो सुनी किलकारी

1 जून को शुरू हुए अनलॉक के बाद से अब तक लगातार रोगियों की संख्या में वृद्धि हुई है. 31 मई को जोधपुर शहर में 1530 कोरोना के मामले थे, जबकि 10 जुलाई की सुबह जोधपुर शहर में 3468 कोरोना के मामले हो चुके हैं. जोधपुर में करीब 2000 मामले बीते 40 दिनों में सामने आ चुके हैं.

जोधपुर. शहर में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. इसके साथ ही मौतों का सिलसिला भी जारी है. गुरुवार को कोरोना से 3 रोगियों की मौत हो गई. जिसमें एक नाम राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय जय नारायण व्यास के पौत्र कमल नारायण व्यास का भी है. वे मुंबई से पिछले दिनों जोधपुर आए थे.

पूर्व मुख्यमंत्री के पौत्र की मौत

कमल नारायण व्यास को 22 जून को तबीयत खराब होने पर जोधपुर एम्स में भर्ती करवाया गया, जहां उन्हें आईसीयू में रखा गया था. वहीं इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि शहर में अब तक कोरोना से 64 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें एक मुस्लिम समाज के धर्मगुरु भी शामिल हैं.

जोधपुर में कोरोना संक्रमण फैलने की रफ्तार भी लगातार जुलाई के 10 दिनों में बढ़ी है. बीते 10 दिनों में 675 कोरोना के नए मामले सामने आ चुके हैं. इसके बावजूद जोधपुर प्रशासन ने अभी तक कोई नया कंटेनमेंट जोन या बफर जोन नहीं बनाया है. जिससे लोगों की आवाजाही रोकी जा सके.

यह भी पढ़ें. लापरवाही की पराकाष्ठा, जिंदा बच्ची को बताया मृत, दफनाने गए तो सुनी किलकारी

1 जून को शुरू हुए अनलॉक के बाद से अब तक लगातार रोगियों की संख्या में वृद्धि हुई है. 31 मई को जोधपुर शहर में 1530 कोरोना के मामले थे, जबकि 10 जुलाई की सुबह जोधपुर शहर में 3468 कोरोना के मामले हो चुके हैं. जोधपुर में करीब 2000 मामले बीते 40 दिनों में सामने आ चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.