जोधपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को जोधपुर में मंडल स्तरीय स्काउट गाइड शिविर का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने विठ्ठल वन में नवनिर्मित भोजनशाला का लोकापर्ण करते हुए इस क्षेत्र में दस लोगों के स्टाफ एवं एक स्मार्ट रूम के लिए 15 लाख रुपए देने की भी घोषणा की.
गहलोत ने कहा कि वे खुद अपने छात्र जीवन में स्काउट रहे हैं. ऐसे में उनका जुड़ाव रहता है. सीएम गहलोत ने कहा कि उन्होंने अपने पहले कार्यकाल में जंबूरी का आयोजन करवाया था. गहलोत ने कहा कि स्काउट-गाइड संघटन वसुधैव कुटुम्बकम की भावना को प्रबल करता है. इससे जुडे़ छात्रों को जो संस्कार मिलते हैं, वे जीवन पर्यंत तक काम आते हैं. इसके माध्यम से विद्यार्थियों में संस्कारों का बीजारोपण होता है.
यह भी पढ़ें- CM गहलोत की अपील: राम मंदिर पर SC का फैसला सर्वोपरि माना जाए, किसी के बहकावे में नहीं आए जनता
मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरे बचपन की स्मृतियां स्काउट-गाइड से जुड़ी हैं. विट्ठल वन में तो हम टैंट तक में रहे हैं. स्काउट गाइड के रूप में सीखे संस्कार जीवनभर साथ चलते हैं. उन्होंने कहा कि स्काउट-गाइड के क्षेत्र में राजस्थान की विशिष्ट पहचान है. उन्होंने समारोह में स्काउट-गाइड द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना की.
समारोह की शुरूआत में स्काउट एवं गाइड के स्टेट चीफ कमिश्नर जे.सी. महन्ति ने स्काउट गाइड स्कार्फ पहनाकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया और संगठन की गतिविधियों की जानकारी दी. स्काउट-गाइड रैली द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर के साथ श्री गहलोत का स्वागत किया गया. समारोह में स्काउट्स व गाइड को शपथ दिलाई गई एवं एक डाक टिकट का विमोचन भी किया गया.