जोधपुर. जोधपुर सांसद और केंद्रीय मंत्री एवं पंजाब भाजपा के प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि पंजाब में भाजपा अपने सहयोगियों के साथ पूरी सीटों पर चुनाव लड़ी है. उम्मीद है कि परिणाम बहुत सुखद होंगे. सीटों की संख्या की बात नहीं करूंगा लेकिन यह कह सकता हूं कि भाजपा के बिना पंजाब में सरकार नहीं (Shekhawat said Government not formed in Punjab without BJP) बनेगी. यानी की भाजपा चुनाव परिणाम में उस स्थिति में होगी जिससे सरकार बनेगी.
चुनाव के बाद सोमवार को जोधपुर आए शेखावत ने एअरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि सभी 117 विधानसभा क्षेत्रों से अच्छे समाचार आ रहे हें. गौरतलब है कि भाजपा ने अमरिंदर सिंह की पार्टी और अन्य दलों के साथ गठजोड कर चुनाव लड़ा है. पहली बार भाजपा ने साठ से ज्यादा सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं. इससे पहले वह शिअद के साथ बीस से ज्यादा सीटों पर कभी चुनाव नहीं लड़ी है.
ऐसे में भाजपा इस बार 'बडे़ भाई' की भूमिका में है. पार्टी का वोट प्रतिशत बढ़ना तय है. आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, शिअद, किसान मोर्चा और भाजपा गठबंधन के मैदान होने से इस बार पंजाब में किसी को स्पष्ट बहुमत मिलता नजर नहीं आ रहा है. ऐसे में चुनाव परिणाम पर सबकी नजर रहेगी. परिणाम के बाद नए गठबंधन भी हो सकते हैं.