जोधपुर. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस की ओर से उतारे गए प्रत्याशियों पर हमला करते हुए कहा है कि बाहरी लोगों को प्रत्याशी बनाकर राज्य की जनता के अधिकारों पर कुठाराघात किया गया (Gajendra Singh Shekhawat on congress Rajya Sabha candidates) है. जोधपुर में मीडिया से अनौपचारिक बात करते हुए शेखावत ने कहा कि यह यह कांग्रेस पार्टी का अपना निर्णय है.
शेखावत ने कहा कि कांग्रेस के इस निर्णय से यहां के चुने हुए जनप्रतिनिधियों और जनता की आकांक्षाओं और अपेक्षाओं पर कुठाराघात हुआ है. भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा चुनाव में दूसरा उम्मीदवार उतारने के सवाल पर शेखावत ने कहा कि निश्चित रूप से भाजपा दूसरा उम्मीदवार उतारेगी और चुनाव भी (Gajendra Singh Shekhawat on BJP second candidate) जीतेगी. गौरतलब है कि कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव में रणदीप सुरजेवाला, प्रमोद तिवारी और मुकुल वासनिक को उम्मीदवार बनाया है. तीनों बाहरी होने से भाजपा कांग्रेस पर हमलावर हो गई है. भाजपा ने इस बार पार्टी में वापस लौटे वरिष्ट नेता घनश्याम तिवाड़ी को उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस के बाहरी उम्मीदवारी को मुद्दा बना भाजपा अपना दूसरा उम्मीदवार जिताने की जुगत में है.
पढ़ें: Bharat Singh letter to Gehlot बाहरी उम्मीदवारों पर भरत सिंह का तंज, बड़े नेताओं में हिम्मत नहीं