ETV Bharat / city

Fraudery With Gold Smith In Jodhpur: सुनार से 175 ग्राम सोना लेकर ज्वेलर फरार, सदर बाजार थाने में मामला दर्ज - Fraudery With Gold Smith In Jodhpur

जोधपुर में सुनार से (Fraudery With Gold Smith In Jodhpur) सोने की ठगी का मामला सामने आया है. जहां सुनार से 175 ग्राम सोना लेकर एक ज्वेलर फरार हो गया. सुनार ने सदर बाजार थाने में मामला दर्ज करवाया है. Froadery

Fraudery With Gold Smith In Jodhpur
जोधपुर में सुनार के साथ धोखाधड़ी
author img

By

Published : Jan 4, 2022, 7:01 PM IST

जोधपुर. आम तौर पर सोने की ठगी सामान्य जन से होती है लेकिन शहर में एक ज्वेलर ने ही सुनार से (Fraudery With Gold Smith In Jodhpur) 175 ग्राम सोने की ठगी कर ली और फरार हो गया. पीड़ित ने सदर बाजार थाने में मामला दर्ज करवाया है.

पुलिस के अनुसार पीपाड़ सिटी निवासी कमल किशोर सोनी सुनारी का काम करता है. उसने गत वर्ष नवंबर में जोधपुर में घोड़ा का चौक में सोने के आभूषण बनाने वाले सत्यनारायण सोनी को 175 ग्राम सोना अपने ग्राहकों के सोने के आभूषण के सेट बनाने के लिए दिए थे. इसकी रसीद भी उसके पास है.

पढ़ें.Truck Loot In Jaipur: कार सवार लुटेरों ने चालक को बंधक बनाकर ट्रक से फेंका, फिर गाड़ी लूटकर फरार

सत्यनारायण को इन आभूषणों को 3 दिसंबर को लौटाना था, लेकिन कमल किशोर ने जब अपने भतीजे को आभूषण लेने भेजा तो सत्यनारायण की दुकान पर उसकी पत्नी और दामाद मौजूद थे. पत्नी ने कहा कि वह बाहर गए हुए हैं. लंबे इंतजार के बाद भी सत्यनारायण नहीं आया. इसके बाद भतीजे ने अपने चाचा को इसकी जानकारी दी. इससे कमल किशोर परेशान हो गया क्योंकि उसको बुकिंग के गहने देने थे.

जिसके बाद कमल किशोर जोधपुरा आया लेकिन यहां सत्यनारायण नहीं मिला. उसके परिजन भी गहने लौटाने में आना कानी करने लगे. सत्यनारायण अपना फोन भी नहीं लेकर गया था. ऐसे में उससे संपर्क नहीं हो पा रहा था. लंबा इंतजार करने के बाद भी सत्यनारायण वापस नहीं आया. इससे परेशान होकर कमल किशोर ने सत्यनारायण के खिलाफ सदर बाजार थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवा दिया. थानाधिकारी ने कहा कि मामले का अनुसंधान किया जा रहा है.

जोधपुर. आम तौर पर सोने की ठगी सामान्य जन से होती है लेकिन शहर में एक ज्वेलर ने ही सुनार से (Fraudery With Gold Smith In Jodhpur) 175 ग्राम सोने की ठगी कर ली और फरार हो गया. पीड़ित ने सदर बाजार थाने में मामला दर्ज करवाया है.

पुलिस के अनुसार पीपाड़ सिटी निवासी कमल किशोर सोनी सुनारी का काम करता है. उसने गत वर्ष नवंबर में जोधपुर में घोड़ा का चौक में सोने के आभूषण बनाने वाले सत्यनारायण सोनी को 175 ग्राम सोना अपने ग्राहकों के सोने के आभूषण के सेट बनाने के लिए दिए थे. इसकी रसीद भी उसके पास है.

पढ़ें.Truck Loot In Jaipur: कार सवार लुटेरों ने चालक को बंधक बनाकर ट्रक से फेंका, फिर गाड़ी लूटकर फरार

सत्यनारायण को इन आभूषणों को 3 दिसंबर को लौटाना था, लेकिन कमल किशोर ने जब अपने भतीजे को आभूषण लेने भेजा तो सत्यनारायण की दुकान पर उसकी पत्नी और दामाद मौजूद थे. पत्नी ने कहा कि वह बाहर गए हुए हैं. लंबे इंतजार के बाद भी सत्यनारायण नहीं आया. इसके बाद भतीजे ने अपने चाचा को इसकी जानकारी दी. इससे कमल किशोर परेशान हो गया क्योंकि उसको बुकिंग के गहने देने थे.

जिसके बाद कमल किशोर जोधपुरा आया लेकिन यहां सत्यनारायण नहीं मिला. उसके परिजन भी गहने लौटाने में आना कानी करने लगे. सत्यनारायण अपना फोन भी नहीं लेकर गया था. ऐसे में उससे संपर्क नहीं हो पा रहा था. लंबा इंतजार करने के बाद भी सत्यनारायण वापस नहीं आया. इससे परेशान होकर कमल किशोर ने सत्यनारायण के खिलाफ सदर बाजार थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवा दिया. थानाधिकारी ने कहा कि मामले का अनुसंधान किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.