ETV Bharat / city

जोधपुर: भरतपुर हाईवे पर 422 किलो अवैध गांजा बरामद, चार गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 7, 2020, 9:43 PM IST

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो जोधपुर की टीम की ओर से राजस्थान के भरतपुर में बुधवार को अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया. जहां टीम ने भरतपुर में अवैध गांजा जब्त कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही एक ट्रक को भी सीज किया गया है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने गिरफ्तार किए गए चार आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्जकर जांच शुरू की है.

पुलिस ने किया गांजा जब्त  अवैध गांजा जब्त  एनडीपीएस एक्ट  jodhpur news  rajasthan news  crime news  NDPS Act  Illegal hemp seized  Police seized hemp
अवैध गांजा सहित चार लोग गिरफ्तार

जोधपुर. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने भरतपुर में बुधवार को अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने भरतपुर में गांजा जब्त कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

अवैध गांजा सहित चार लोग गिरफ्तार

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो जोधपुर के अनुसार उन्हें मुखबीर के जरिए सूचना मिली की उड़ीसा से गांजे की बड़ी खेप राजस्थान की तरफ आ रही है. वह जोधपुर सहित आसपास के इलाकों में सप्लाई होना है, जिस पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने उत्तर प्रदेश बॉर्डर से राजस्थान बॉर्डर में घुस रहे ट्रक को भरतपुर हाईवे पर रुकवाकर तलाशी ली तो उसमें लगभग 422 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ. इस पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने उसे जब्त कर लिया. साथ ही उत्तर प्रदेश के नंबर वाले ट्रक को भी सीज किया है.

यह भी पढ़ें: धौलपुर में नाबालिग के साथ पिस्टल के दम पर 2 युवकों ने किया दुष्कर्म, मामला दर्ज

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने इस मामले में उत्तर प्रदेश के निवासी चार आरोपी संतोष, शिवम, तरुण और प्रवीण को गिरफ्तार किया है. फिलहाल, गिरफ्तार किए गए चार आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्जकर पूरे मामले की जांच शुरू की है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ करने पर सामने आया कि ये लोग गांजा उड़ीसा से लेकर आए थे और उन्हें इसे जोधपुर सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में सप्लाई करना था. बता दें कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने अक्टूबर महीने में यह दूसरी बड़ी कार्रवाई की है. पूर्व में गत 2 अक्टूबर को अजमेर में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम द्वारा 1,027 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त सीज किया गया था.

जोधपुर. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने भरतपुर में बुधवार को अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने भरतपुर में गांजा जब्त कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

अवैध गांजा सहित चार लोग गिरफ्तार

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो जोधपुर के अनुसार उन्हें मुखबीर के जरिए सूचना मिली की उड़ीसा से गांजे की बड़ी खेप राजस्थान की तरफ आ रही है. वह जोधपुर सहित आसपास के इलाकों में सप्लाई होना है, जिस पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने उत्तर प्रदेश बॉर्डर से राजस्थान बॉर्डर में घुस रहे ट्रक को भरतपुर हाईवे पर रुकवाकर तलाशी ली तो उसमें लगभग 422 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ. इस पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने उसे जब्त कर लिया. साथ ही उत्तर प्रदेश के नंबर वाले ट्रक को भी सीज किया है.

यह भी पढ़ें: धौलपुर में नाबालिग के साथ पिस्टल के दम पर 2 युवकों ने किया दुष्कर्म, मामला दर्ज

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने इस मामले में उत्तर प्रदेश के निवासी चार आरोपी संतोष, शिवम, तरुण और प्रवीण को गिरफ्तार किया है. फिलहाल, गिरफ्तार किए गए चार आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्जकर पूरे मामले की जांच शुरू की है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ करने पर सामने आया कि ये लोग गांजा उड़ीसा से लेकर आए थे और उन्हें इसे जोधपुर सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में सप्लाई करना था. बता दें कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने अक्टूबर महीने में यह दूसरी बड़ी कार्रवाई की है. पूर्व में गत 2 अक्टूबर को अजमेर में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम द्वारा 1,027 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त सीज किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.