जोधपुर. जिले में मंगलवार को 3 हजार 685 नमूनों की जांच में पॉजिटिव आए 126 रोगियों में से 25 रोगी जोधपुर आए वह यात्री हैं, जो रेल द्वारा जोधपुर पहुंचे थे. इनका रेलवे स्टेशन पर नमूना लिया गया. इसके अलावा शहर के कंटेनमेंट जोन प्रताप नगर में एक बार फिर 15 रोगी एक साथ सामने आए हैं. जबकि भीतरी शहर के अलग-अलग हिस्सों से भी एक दर्जन से ज्यादा मामले सामने आए हैं.
इसके अलावा शहर के पावटा महामंदिर माता का थान बीजेएस रातानाडा सरदारपुरा हाउसिंग बोर्ड कृष्णा नगर कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड से भी रोगी सामने आए हैं. 3 रोगी ग्रामीण क्षेत्र के भी सामने आए हैं. मंगलवार को जोधपुर एम्स में भर्ती भीतरी शहर के जालौर गांव का बास निवासी 63 वर्षीय मोहम्मद याकूब की उपचार के दौरान मौत भी हो गई. मंगलवार को 40 रोगियों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया.
यह भी पढ़ेंः जोधपुर: मुंबई से आया नौसैनिक कोरोना पॉजिटिव
मंगलवार को पॉजिटिव आए रोगियों में जोधपुर एम्स की एक रेजिडेंट डॉक्टर भी शामिल है. इसके अलावा मथुरा दास माथुर अस्पताल के चिकित्सा कर्मी भी पॉजिटिव आए हैं. शहर में अब तक कुल 3213 कोरोना वायरस मामले सामने आ चुके हैं. जबकि 62 लोगों की मौत हो चुकी है. 2569 लोग ठीक होकर अब तक अपने घर जा चुके हैं.
कोरोना संक्रमित का हुआ सिजेरियन प्रसव
मथुरादास माथुर अस्पताल में मंगलवार को जिले के बावड़ी निवासी महिला का सिजेरियन प्रसव करवाया गया. महिला उम्मेद अस्पताल में भर्ती थी, जिसकी कोविड-19 पॉजिटिव आने के बाद एमडीएम अस्पताल की जननांग में उसे भेजा गया. जहां गायनी विभाग की डॉ. पलक, डॉ. संगीता स्टाफ योगेंद्र पूरी और एनेस्थीसिया के डॉक्टर की टीम ने प्रसव कराया. नवजात का बुधवार को कोविड टेस्ट होगा.