जोधपुर. कोरोना वायरस के खिलाफ इस जंग में पुलिसकर्मी, मेडिकल स्टाफ, नगर निगम कर्मचारी सभी कोरोना कर्मवीर के रूप में काम कर रहे हैं. लेकिन इसके साथ ही एनसीसी के कैडेट्स भी कोरोना महामारी के खिलाफ इस जंग में अपना योगदान दे रहे हैं.
इस कड़ी में जोधपुर के बासनी पुलिस थाने में दो एनसीसी कैडेट्स छात्राएं सुबह से शाम अपनी सेवाएं दे रही है. पुलिस थानों में आने वाले लोगों को खानों के पैकेट बांटना किसी की शिकायत लिखना या फिर परिवादी को अधिकारियों से मिलवाने का काम यह छात्राएं कर रही है. साथ ही पुलिसकर्मियों के साथ अन्य छोटे बड़े काम भी यह छात्राएं कर लेती है.
पढ़ेंः शहरी गरीबों के लिए रोजगार गारंटी योजना लाए केंद्र: मुख्यमंत्री
एनसीसी कैडेट्स छात्रा ज्योति का कहना है कि वह लोग बीएससी फाइनल ईयर की छात्राएं हैं और जोधपुर एनसीसी 6 बटालियन में तैनात है. वर्तमान समय में कोरोना वायरस को देखते हुए उन्होंने सोचा कि वह भी अपने कुछ योगदान इस समय दे. जिसके चलते एनसीसी कैडेट्स छात्रा ज्योति और दीक्षा दोनों सुबह 10 बजे बासनी पुलिस थाने आती है और शाम तक वह बासनी पुलिस थाने में ही अपनी सेवाएं दे रही है.
पढ़ेंः सुप्रीम कोर्ट का फैसला, सिसोदिया गार्डन में शादी समारोह आयोजित करने की सशर्त अनुमति
छात्रा का कहना है कि वर्तमान समय को देखते हुए पुलिस 24 घंटे अपनी ड्यूटी कर रही है और आम जनता को घरों में रहने की अपील कर रही है. जिसके चलते उन्होंने भी कोरोना के खिलाफ इस जंग में अपना छोटा सा योगदान दिया है. देखा जाए तो कोरोना के खिलाफ इस जंग में सभी अलग-अलग तरीकों से अपना योगदान दे रहे हैं, तो वही बासनी पुलिस थाने में तैनात दोनों एनसीसी कैडेट्स दी अपना योगदान देने में पीछे नहीं है.