जोधपुर. दुष्कर्म केस में गिरफ्तार आसाराम की मथुरादास माथुर अस्पताल में गुरुवार सुबह सोनोग्राफी करवाई गई. हालांकि, इससे पहले जो भी जांच हुई, वह सब नॉर्मल आई है लेकिन कहा जा रहा है कि इसके बावजूद आसाराम किसी ने किसी बहाने से अस्पताल में ही रहना चाहता है. गुरुवार सुबह आसाराम के साथ नाबालिग के यौन शोषण के मामले में सह आरोपी शिल्पी सीसीयू के बाहर तक पहुंच गई.
सोनोग्राफी के बाद आसाराम की संभवत एंजियोग्राफी हो सकती है. आसाराम की सीटी एंजियोग्राफी पहले हो चुकी है. इसमें ब्लॉक भी आया था. सुबह हुई सोनोग्राफी में आसाराम के संक्रमण की पुष्टि हुई है. बीते 2 दिनों से आसाराम के चलते पुलिस को भी यहां काफी मशक्कत करनी पड़ रही है लेकिन पुलिस के तमाम प्रयासों के बावजूद आसाराम के भक्त अस्पताल पहुंच गए.
यह भी पढ़ें. रिश्वतखोर DSP के बैंक खातों में मिले 23 लाख रुपए...
शिल्पी ने कहा- सभी आरोप निराधार हैं
गुरुवार सुबह आसाराम के साथ नाबालिग के यौन शोषण के मामले में सह आरोपी शिल्पी सीसीयू के बाहर तक पहुंच गई. जहां उसकी पहचान उजागर होने के बाद तो हंगामा हो गया. शिल्पी इधर उधर होने लगी. जिसके बाद में मीडिया से बातचीत करते हुए शिल्पी ने कहा कि आसाराम हमारे दादा की उम्र के हैं. वह इस तरह का कोई काम नहीं कर सकते लेकिन उन पर किसी को दया नहीं आ रही है. उन पर लगे हुए सभी आरोप निराधार हैं. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं. बता दें कि आसाराम की तबीयत बिगड़ने पर मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.