जोधपुर. शहर के न्यू पावर हाउस के सामने पर सोमवार दोपहर एक चलती कार में अचानक आग लग गई. चालक आनन-फानन में अपने साथी के साथ कार से बाहर निकला. वहीं देखते-देखते कार आग के गोलों में तब्दील हो गई.
गनीमत रही कि दोनों समय रहते बाहर आग गए, अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता. कार ने कुछ पलों में ही तेज आग पकड़ ली और पूरी कार ही चपेट में आ गई और धूं धू कर जलने लगी. न्यू पावर हाउस के बीच सड़क पर लपटों से घिरी आग को देख मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. जिसके बाद कुछ समय के लिए सड़क पर आवागमन बंद हो गया.
यह भी पढ़ें. नागौर: दधवाड़ी गांव में युवक की गोली मारकर हत्या
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उस दौराना ही फायर बिग्रेड की दमकल पहुंची. फायर मैन अभिजीत सिंह हिम्मत प्रजापत, सुरेश व राकेश ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक पूरी कार कनस्तर में तब्दील हो गई.