ETV Bharat / city

बैंकों से निकलकर RBI पहुंचे 100 और 50 रुपए के नकली नोट, FIR दर्ज - fake notes deposited in jodhpur banks

जोधपुर के कई बैंकों में साल 2019 से 2020 तक 100 और 50 रुपए के बड़ी संख्या में नकली नोट जमा हो गए थे. जांच में यह खुलासा हुआ है.

नकली नोट  जोधपुर में आरबीआई बैंक  आरबीआई बैंक  क्राइम इन जोधपुर  बैंक में नकली नोट  Fake note in the bank  Crime in Jodhpur  RBI Bank  RBI Bank in Jodhpur  Fake note
बैंकों में जमा हुए नकली नोट
author img

By

Published : Apr 29, 2021, 6:29 PM IST

जोधपुर. कई बैंकों में नवंबर 2019 से सितंबर 2020 तक 100 और 50 रुपए के बड़ी संख्या में नकली नोट जमा हो गए. यह नोट विभिन्न बैंकों की चेस्ट ब्रांच (मुद्रा तिजोरी शाखा) द्वारा आरबीआई जयपुर को भेजे गए थे, जिनकी जांच में यह खुलासा हुआ है.

बैंकों में जमा हुए नकली नोट

आरबीआई जयपुर के प्रबंधक जगदीश चंद्र पारीक ने इसको लेकर जयपुर के गांधी नगर थाने में मामला दर्ज करवाया था. लेकिन सभी बैंक जोधपुर के होने से इस प्रकरण को जोधपुर पुलिस के पश्चिम जिला के सरदारपुरा थाने को ट्रांसफर किया गया. अब सरदारपुरा थाने के उपनिरीक्षक मुकेश कुमार इस मामले की जांच कर रहे हैं. जांच अधिकारी ने बताया, साल 2019 से 20 तक 100 और 50 के गंदे नोट की गड्डियां आरबीआई जयपुर को भेजी गई थी, जिनकी जांच में बड़ी संख्या में उनमें नकली नोट पाए गए.

यह भी पढ़ें: साइबर क्राइम: फर्जी प्रमाण पत्र जारी करने वाली गैंग से पूछताछ जारी, सरकारी कर्मचारियों की भूमिका की जांच

ये नोट अलग-अलग चेस्ट ब्रांच से जयपुर गए थे. ऐसे में गहन पड़ताल के लिए प्रकरण को जोधपुर सरदारपुरा थाने को भेजा गया है, जिसकी जांच प्रारंभ कर दी गई है. सरदारपुरा थाना इसके लिए नोडल पुलिस थाना है.

यह भी पढ़ें: कोरोना गाइडलाइन से बचने के लिए हर शादी के 10 हजार मांगे, निगमकर्मी 6 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार

सूत्रों का कहना है, जो नोट जयपुर गए हैं. वह ग्राहकों ने जमा कराए हैं या किसी बैंक कर्मी द्वारा उन्हें शामिल किया गया है. इसकी पड़ताल करनी है. आरबीआई ने अपनी रिपोर्ट में यह भी लिखा है, नकली नोट छापने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.

जोधपुर. कई बैंकों में नवंबर 2019 से सितंबर 2020 तक 100 और 50 रुपए के बड़ी संख्या में नकली नोट जमा हो गए. यह नोट विभिन्न बैंकों की चेस्ट ब्रांच (मुद्रा तिजोरी शाखा) द्वारा आरबीआई जयपुर को भेजे गए थे, जिनकी जांच में यह खुलासा हुआ है.

बैंकों में जमा हुए नकली नोट

आरबीआई जयपुर के प्रबंधक जगदीश चंद्र पारीक ने इसको लेकर जयपुर के गांधी नगर थाने में मामला दर्ज करवाया था. लेकिन सभी बैंक जोधपुर के होने से इस प्रकरण को जोधपुर पुलिस के पश्चिम जिला के सरदारपुरा थाने को ट्रांसफर किया गया. अब सरदारपुरा थाने के उपनिरीक्षक मुकेश कुमार इस मामले की जांच कर रहे हैं. जांच अधिकारी ने बताया, साल 2019 से 20 तक 100 और 50 के गंदे नोट की गड्डियां आरबीआई जयपुर को भेजी गई थी, जिनकी जांच में बड़ी संख्या में उनमें नकली नोट पाए गए.

यह भी पढ़ें: साइबर क्राइम: फर्जी प्रमाण पत्र जारी करने वाली गैंग से पूछताछ जारी, सरकारी कर्मचारियों की भूमिका की जांच

ये नोट अलग-अलग चेस्ट ब्रांच से जयपुर गए थे. ऐसे में गहन पड़ताल के लिए प्रकरण को जोधपुर सरदारपुरा थाने को भेजा गया है, जिसकी जांच प्रारंभ कर दी गई है. सरदारपुरा थाना इसके लिए नोडल पुलिस थाना है.

यह भी पढ़ें: कोरोना गाइडलाइन से बचने के लिए हर शादी के 10 हजार मांगे, निगमकर्मी 6 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार

सूत्रों का कहना है, जो नोट जयपुर गए हैं. वह ग्राहकों ने जमा कराए हैं या किसी बैंक कर्मी द्वारा उन्हें शामिल किया गया है. इसकी पड़ताल करनी है. आरबीआई ने अपनी रिपोर्ट में यह भी लिखा है, नकली नोट छापने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.