जोधपुर. आबकारी विभाग की ओर से अवैध शराब व नकली शराब की धरपकड़ हेतु अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में आबकारी विभाग पश्चिम की टीम ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक नकली शराब बनाने वाली जगह पर छापेमारी की. जहां आबकारी विभाग की टीम ने 49 ड्रम में भरी लगभग 2500 लीटर स्प्रिट को जब्त किया है. साथ ही मौके से 12000 प्लास्टिक की बोतल 2 बोरे ढक्कन और अलग-अलग राज्यों के शराब के पैकिंग लेबल भी जब्त किए हैं.
आबकारी विभाग के पुलिस निरीक्षक नितिन दवे ने बताया कि अवैध शराब को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना इलाके के नेहरू नगर प्लॉट नंबर 52 में अवैध नकली शराब बनाने का काम किया जा रहा है. जिस पर आबकारी विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो मकान पर ताला लगा मिला. आबकारी विभाग की टीम ने जब अंदर जाकर जांच की तो अंदर से लगभग ढाई हजार लीटर स्प्रिट और नकली शराब बनाने का सामान भी मिला, जिस पर आबकारी विभाग की टीम ने मौके से सभी सामान को जब्त किया.
पढ़ें- चित्तौड़गढ़ में 332 किलो डोडा चूरा जब्त, आरोपी चालक फरार
प्रथम अनुसंधान में सामने आया कि नकली शराब बनाने का काम भवानी सिंह और जसवंत सिंह द्वारा किया जा रहा था और वे नकली शराब को बनाकर दूसरे राज्य में भी उसे बेचने का काम किया करते थे. नितिन दवे ने बताया कि नकली शराब बनाने की फैक्ट्री में स्प्रिट से एसेंस और कलर मिलाकर अलग-अलग तरह की व्हिस्की बनाई जाती थी. उसे जोधपुर शहर और ग्रामीण इलाकों के साथ-साथ दूसरे राज्यों में भी बेचा जा रहा था. फिलहाल आबकारी विभाग की टीम ने मौके से सामान को जब्त कर लिया है. साथ ही शराब बनाने वाले दोनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है.