ETV Bharat / city

जोधपुर में ड्राई फ्रूट्स व्यापारी के घर चोरी, 20 लाख नगदी सहित जेवरात पार

जोधपुर में रविवार रात को अज्ञात चोरों ने एक सूने मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. जहां चोरों ने मकान से लगभग 15 से 20 लाख रुपए नकद और सोने चांदी के आभूषण पार कर लिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

ड्राई फ्रूट्स व्यपारी के घर हुई चोरी, Dry fruits businessmans house stolen
ड्राई फ्रूट्स व्यपारी के घर हुई चोरी
author img

By

Published : Jul 27, 2020, 5:31 PM IST

जोधपुर. लॉकडाउन के बाद अनलॉक के साथ ही जोधपुर शहर में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है. शहर के महामंदिर इलाके के राजीव नगर में रविवार रात सूने मकान में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

जहां चोरों ने सूने मकान से लगभग 15 से 20 लाख रुपए नगद और सोने-चांदी के आभूषण पार कर लिया. मकान मालिक जब सोमवार सुबह घर पहुंचे, तो पता लगा कि घर का सारा सामान बिखरा हुआ है ओर अलमारी में से नकद ओर आभूषण गायब है. जिस पर उसने तुरंत रूप से पुलिस को सूचना दी और पुलिस मौके पर पहुंची और इस संबंध में मामले की जांच शुरू की.

ड्राई फ्रूट्स व्यापारी के घर हुई चोरी

पढ़ेंः सीकर लूट गिरोह का पर्दाफाश, 6 गिरफ्तार

महामंदिर थानाधिकारी सुमेर दान चारण ने बताया कि जोधपुर के मंडोर मंडी में ड्राई फ्रूट्स के होलसेल व्यापारी जो कि महामंदिर थाना इलाके के राजीव नगर क्षेत्र में रहते हैं. उनके परिवार में किसी की मृत्यु होने के कारण वह पिछले 1 हफ्ते से रात्रि के समय अपने परिवार वालों के वहीं पर रुक रहे थे, सोमवार सुबह जब वे अपने घर पहुंचे तो देखा कि ताले टूटे हुए हैं और ऊपर के कमरे का सारा सामान बिखरा हुआ है.

जिस पर उन्होंने देखा तो पता लगा कि अलमारी में नकद 15 से 20 लाख रुपए गायब मिले.साथ ही सोने, चांदी के आभूषण भी गायब मिले. उन्होंने इस संदर्भ में पुलिस को सूचना दी और सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरी करने वाले अपराधियों की तलाश शुरू की.

पढ़ेंः रविवार को सीकर शहर में रहेगा पूर्ण रूप से लॉकडाउन

पुलिस ने बताया कि घर में लगे सीसीटीवी कैमरे खराब होने के कारण वह बंद पड़े थे. प्रथम दृष्टया पुलिस को अंदेशा है कि व्यापारी के किसी मिलने वाले या करीबी संबंध वाले लोगों ने ही इस वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस ने इस संबंध में गहनता से जांच शुरू की है.

जोधपुर. लॉकडाउन के बाद अनलॉक के साथ ही जोधपुर शहर में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है. शहर के महामंदिर इलाके के राजीव नगर में रविवार रात सूने मकान में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

जहां चोरों ने सूने मकान से लगभग 15 से 20 लाख रुपए नगद और सोने-चांदी के आभूषण पार कर लिया. मकान मालिक जब सोमवार सुबह घर पहुंचे, तो पता लगा कि घर का सारा सामान बिखरा हुआ है ओर अलमारी में से नकद ओर आभूषण गायब है. जिस पर उसने तुरंत रूप से पुलिस को सूचना दी और पुलिस मौके पर पहुंची और इस संबंध में मामले की जांच शुरू की.

ड्राई फ्रूट्स व्यापारी के घर हुई चोरी

पढ़ेंः सीकर लूट गिरोह का पर्दाफाश, 6 गिरफ्तार

महामंदिर थानाधिकारी सुमेर दान चारण ने बताया कि जोधपुर के मंडोर मंडी में ड्राई फ्रूट्स के होलसेल व्यापारी जो कि महामंदिर थाना इलाके के राजीव नगर क्षेत्र में रहते हैं. उनके परिवार में किसी की मृत्यु होने के कारण वह पिछले 1 हफ्ते से रात्रि के समय अपने परिवार वालों के वहीं पर रुक रहे थे, सोमवार सुबह जब वे अपने घर पहुंचे तो देखा कि ताले टूटे हुए हैं और ऊपर के कमरे का सारा सामान बिखरा हुआ है.

जिस पर उन्होंने देखा तो पता लगा कि अलमारी में नकद 15 से 20 लाख रुपए गायब मिले.साथ ही सोने, चांदी के आभूषण भी गायब मिले. उन्होंने इस संदर्भ में पुलिस को सूचना दी और सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरी करने वाले अपराधियों की तलाश शुरू की.

पढ़ेंः रविवार को सीकर शहर में रहेगा पूर्ण रूप से लॉकडाउन

पुलिस ने बताया कि घर में लगे सीसीटीवी कैमरे खराब होने के कारण वह बंद पड़े थे. प्रथम दृष्टया पुलिस को अंदेशा है कि व्यापारी के किसी मिलने वाले या करीबी संबंध वाले लोगों ने ही इस वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस ने इस संबंध में गहनता से जांच शुरू की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.