जोधपुर. शहर के एक निजी अस्पताल के डॉक्टर की गुरुवार रात सड़क हादसे में मौत हो गई. हादसा मेडिकल कॉलेज के सामने हुआ. निजी अस्पताल में कार्यरत 39 साल के डॉक्टर दीपक मिश्रा अपनी कार से मेडिकल कॉलेज के सामने से निकल रहे थे, उस दौरान ही एक डंपर से उनकी कार टक्कर हो गई.
पढ़ें: जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग की सड़क हादसे में कार क्षतिग्रस्त, बाल-बाल बचे
भिड़ंत इतनी तेज थी कि कार के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए. इसके बाद डॉक्टर दीपक मिश्रा को बाहर निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. बड़ी मुश्किल से उन्हें बाहर निकालकर गंभीर अवस्था में शास्त्री नगर थाना पुलिस उन्हें मथुरादास माथुर अस्पताल ले गई, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. घटना के बाद डंपर चालक नंबर को लेकर फरार हो गया.
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि डंपर चालक तेज गति से आ रहा था. उस दौरान डॉ. दीपक मिश्रा महावीर सर्किल की तरफ जा रहे थे. हादसे के बाद लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. लोगों ने बड़ी मुश्किल से उन्हें बाहर निकाला.
पढ़ें: चूरू: आग में झुलसी महिला का आरोप- पिता, भाई और मामा ने पेट्रोल डालकर जलाया
शास्त्री नगर थाना पुलिस ने बताया कि डॉ. दीपक मिश्रा आशियाना द्वारका में रहते हैं. रात को अपने घर की तरफ ही संभवत जा रहे थे. इस दौरान यह हादसा हो गया. मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले डॉ. दीपक मिश्रा पाल रोड स्थित एक निजी अस्पताल में मेडिकल ऑफिसर के पद पर कार्यरत थे.