जोधपुर. त्यौहार के चलते अभी तक ऑनलाइन कंपनियां खरीद के लिए लगातार बड़े-बड़े ऑफर दे रही हैं. इस दौरान कई ठग नामी ऑनलाइन कंपनी के नाम पर लोगों को झूठे ऑफर देकर भी ठगी करने में लगे हुए हैं. ऐसा ही एक मामला जोधपुर में सामने आया है.
बता दें कि जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के शास्त्री नगर थाने में मथुरा दास माथुर अस्पताल में कार्य एक डॉक्टर ने अपने साथ हुई इस तरह की वारदात का मामला दर्ज करवाया है. महिला डॉक्टर को अमेजन के नाम से एक ऑफर मिला था. जिसके तहत उन्होंने 49 हजार से अधिक की खरीद की है.
पेटीएम के जरिए उक्त राशि का भुगतान संबंधित मोबाइल नंबर पर किया गया था लेकिन एक समय के बाद उन्हें सामान नहीं मिला और बाद में जब उन्होंने संपर्क करना चाहा तो संपर्क नहीं हो पाया.
पढ़ें: जानिए कैसे और किन तरीकों से साइबर ठगी का शिकार होते हैं लोग, बचने के ये हैं आसान उपाय
इसके बाद डॉ. मनीषा वर्मा ने जो कि मूलत जयपुर की रहने वाली हैं और वर्तमान में मथुरा दास माथुर अस्पताल में कार्यरत हैं. उन्होंने शास्त्रीनगर थाने में अपने साथ हुई धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है. शास्त्री नगर थाने के उपनिरीक्षक शैतान सिंह ने बताया कि धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. जिसकी जांच चल रही है.