ETV Bharat / city

टेक्सटाइल मेगा पार्क के लिए प्रस्ताव भेजे राज्य सरकार: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत

author img

By

Published : Mar 14, 2021, 10:58 PM IST

जोधपुर में टेक्सटाइल मेगा पार्क स्थापित किए जाने को लेकर रविवार को लघु उद्योग भारती की ओर से चर्चा आयोजित की गई. इसमें केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि टेक्सटाइल मेगा पार्क के लिए राज्य सरकार अनुसंशा करती है तो वो केंद्र में इसके लिए पुरजोर वकालत करेंगे.

टेक्सटाइल मेगा पार्क, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, Jodhpur News
जोधपुर में टेक्सटाइल मेगा पार्क को लेकर हुई चर्चा

जोधपुर. जिले के व्यापारी लगातार मांग कर रहे हैं कि जोधपुर में ही टेक्सटाइल मेगा पार्क स्थापित हो. इसको लेकर रविवार को लघु उद्योग भारती की ओर से चर्चा आयोजित की गई. इसमें उद्योगपतियों के साथ ही केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी हिस्सा लिया और आश्वस्त किया कि टेक्सटाइल मेगा पार्क के लिए राज्य सरकार अनुसंशा करती है तो वो केंद्र में जोधपुर की पुरजोर वकालत करेंगे.

जोधपुर में टेक्सटाइल मेगा पार्क को लेकर हुई चर्चा

पढ़ें: करौली में उपखंड अधिकारी ने ली ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों मीटिंग, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि जोधपुर, पाली, बालोतरा और जसोल व बिठुजा में हर साल 22,000 करोड़ का टैक्सटाइल कारोबार होता है. भारत सरकार ने सात टैक्सटाइल मेगा पार्क घोषित किए हैं. अगर आने वाले समय में यहां टैक्सटाइल पार्क बनता है तो निश्चित रूप से क्षेत्र में व्यापार और व्यवसाय बढ़ेगा तथा चार लाख नए रोजगार सृजित होंगे. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को ही अनुशंसा और स्थान का चयन करना है, इसलिए राज्य सरकार की ओर से प्रस्ताव आएगा तो पूरी ऊर्जा के साथ उस पर काम करेंगे.

पढ़ें: भादरिया महाराज की बरसी पर शक्ति हवन का किया आयोजन, विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

'जांच एजेंसियां कर रहीं काम'
महाराष्ट्र में राजस्थान मूल के व्यवसायी मनसुख हिरेन की मौत के प्रकरण और पुलिस अधिकारी सचिन वझे की गिरफ्तारी के सवाल पर शेखावत ने कहा कि निश्चित रूप से कहीं ना कहीं साजिश हुई है. मनसुख हिरेन की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या हुई है. जांच एजेंसियां अपना काम कर रही हैं. जल्द ही दूध का दूध पानी का पानी होगा. हिरेन की एसयूवी अम्बानी के घर के बाहर मिली थी, जिसमें जिलेटिन छड़ें मिली थी.

जोधपुर. जिले के व्यापारी लगातार मांग कर रहे हैं कि जोधपुर में ही टेक्सटाइल मेगा पार्क स्थापित हो. इसको लेकर रविवार को लघु उद्योग भारती की ओर से चर्चा आयोजित की गई. इसमें उद्योगपतियों के साथ ही केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी हिस्सा लिया और आश्वस्त किया कि टेक्सटाइल मेगा पार्क के लिए राज्य सरकार अनुसंशा करती है तो वो केंद्र में जोधपुर की पुरजोर वकालत करेंगे.

जोधपुर में टेक्सटाइल मेगा पार्क को लेकर हुई चर्चा

पढ़ें: करौली में उपखंड अधिकारी ने ली ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों मीटिंग, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि जोधपुर, पाली, बालोतरा और जसोल व बिठुजा में हर साल 22,000 करोड़ का टैक्सटाइल कारोबार होता है. भारत सरकार ने सात टैक्सटाइल मेगा पार्क घोषित किए हैं. अगर आने वाले समय में यहां टैक्सटाइल पार्क बनता है तो निश्चित रूप से क्षेत्र में व्यापार और व्यवसाय बढ़ेगा तथा चार लाख नए रोजगार सृजित होंगे. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को ही अनुशंसा और स्थान का चयन करना है, इसलिए राज्य सरकार की ओर से प्रस्ताव आएगा तो पूरी ऊर्जा के साथ उस पर काम करेंगे.

पढ़ें: भादरिया महाराज की बरसी पर शक्ति हवन का किया आयोजन, विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

'जांच एजेंसियां कर रहीं काम'
महाराष्ट्र में राजस्थान मूल के व्यवसायी मनसुख हिरेन की मौत के प्रकरण और पुलिस अधिकारी सचिन वझे की गिरफ्तारी के सवाल पर शेखावत ने कहा कि निश्चित रूप से कहीं ना कहीं साजिश हुई है. मनसुख हिरेन की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या हुई है. जांच एजेंसियां अपना काम कर रही हैं. जल्द ही दूध का दूध पानी का पानी होगा. हिरेन की एसयूवी अम्बानी के घर के बाहर मिली थी, जिसमें जिलेटिन छड़ें मिली थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.