जोधपुर. 16 अप्रैल को हर वर्ष पुलिस दिवस मनाया जाता है. जहां पुलिस प्रशासन द्वारा अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन भी करवाया जाता है. लेकिन, इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए पुलिस दिवस नहीं मनाया गया.
पुलिस के मुखिया डीजीपी भूपेंद्र यादव ने पुलिस दिवस को लेकर पुलिसकर्मियों को सकारात्मक संदेश देते हुए बधाई दी है. वहीं पुलिस दिवस पर जोधपुर के पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमण के खिलाफ अपना कर्तव्य निभा रहे हैं. पुलिस के जवान कर्फ्यू इलाकों में मुस्तैदी से तैनात हैं और वह दिन रात ड्यूटी कर रहे हैं.
ये पढ़ें: नागौर: 16 चेक प्वाइंट पर पुलिस जवानों को मिलेगा कोरोना कवच
डीसीपी ने बताया कि 16 अप्रैल पुलिस दिवस के दिन में सभी पुलिसकर्मियों से आशा करता हूं कि वे आज के दिन कोरोना संक्रमण जैसी महामारी के बीच आम जनता के लिए कुछ नया करें, जिससे की आम जनता और पुलिस के बीच एक अच्छा समन्वय हो सके.
डीसीपी ने बताया कि वर्तमान समय में कर्फ्यू संबंधित इलाकों सहित सभी जगहों पर पुलिसकर्मी तैनात हैं और वह निरंतर रूप से अपनी ड्यूटी कर रहे हैं ऐसे में आज के दिन कुछ नया करके ड्यूटी वाली जगह पर ही पुलिस दिवस को मना सकते हैं.