नागौर. कोरोना के खिलाफ जंग में जुटे चिकित्सक कार्मिकों, पुलिसकर्मी और अध्यापकों के संक्रमित होने की खबरें लगातार आ रही है. ऐसे में नागौर जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. विकास पाठक ने पहल करते हुए जिले भर के पुलिसकर्मी को कोरोना की जंग में सुरक्षा, संसाधनों से सुसज्जित करने का फैसला लिया है.
गौरतलब है कि नागौर जिले से सटे 7 जिलों पर नागौर जिला पुलिस ने 16 चेक प्वाइंट बनाए हैं. इसके अलावा जिले में 30 से ज्यादा स्थानों में सभी मुख्य मार्गों पर चेकप्वाइंट पुलिस थानों की गुजरने वाले हाईवे पर चौकियां स्थापित की है. नागौर जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. विकास पाठक ने अपने पुलिस जवानों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए N-95 मास्क और सैनिटाइजर, कार्मिकों को डिहाइड्रेशन से बचाने के लिए ORS का घोल और धूप से बचाने के लिए टेंट और बड़ी छतरियां देने की बात कही है.
एसपी विकास पाठक ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान पुलिस अपने सामाजिक दायित्व और राजकीय कर्तव्य को निभाने के साथ मुस्तैदी से ड्यूटी कर रही है. ताकि कोरोना के खिलाफ चल रहे अभियान में जनता को संक्रमण से बचा जा सके, लेकिन इस दौरान पुलिसकर्मी संक्रमण या डिहाइड्रेशन के शिकार ना हो जाए इसलिए जिला पुलिस अपने जवानों को बचाने के लिए बड़े कदम उठा रही है.
पढ़ें- Special: जिस संगमरमर के लिए पहचाना जाता है मकराना, आज लॉकडाउन ने उसकी चमक कर दी फीकी
आपको बता दें कि जोधपुर में तैनात एक पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान संक्रमित हो गए थे और माना जा रहा है कि इसके बाद नागौर जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. विकास पाठक ने अपने जिले के पुलिस कार्मिकों को ये सुविधा देने का फैसला किया है. जिससे नागौर जिले भर के पुलिस जवान संक्रमण और गर्मी से बेखौफ होकर अपने दायित्व का निर्वहन अच्छी तरह से कर सकें.