ETV Bharat / city

जोधपुर में डेंगू का कहर: अब तक 4 की मौत, स्वास्थ्य विभाग डेंगू का 'कार्ड टेस्ट' नहीं मानता इसलिए 1 भी मौत दर्ज नहीं की - Dengue outbreak

मुख्यमंत्री के गृहनगर जोधपुर में डेंगू बेकाबू हो गया है, खास तौर से सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र में ही डेंगू के रोगी सर्वाधिक सामने आ रहे हैं. वहीं मौतों का भी सिलसिला शुरू हो गया है. बता दें कि अब तक चार मौतें भी हो चुकी है.

Four people died due to dengue outbreak, jodhpur news, जोधपुर न्यूज
author img

By

Published : Nov 4, 2019, 11:18 PM IST

जोधपुर. प्रदेश में इन दिनों डेंगू का प्रकोप तेजी से फैल रहा है, खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री का गृह जनपद भी इसकी चपेट में आ गया है. बता दें कि डेंगू से जिले में चार लोगों की मौते हो गई है. इनमें तीन तो जोधपुर के सरकारी अस्पतालों में हुई है. जबकि एक अहमदाबाद में, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक एक भी मौत की पुष्टि इसलिए नहीं की है, क्योंकि मरने वालों का एलिजा टेस्ट नहीं हुआ था. उनके कार्ड टेस्ट हुए थे, जिन्हें स्वास्थ्य विभाग मान्यता नहीं देता है.

डेंगू के प्रकोप से चार लोगों की हुई मौत

यानि कि विभाग मौतों पर तकनीकी रूप से पर्दा डालकर छुपा रहा है. ईटीवी भारत ने जोधपुर सीएमएचओ डॉ. बलवंत मंडा से मौतों के बारे में सवाल पूछा तो उनका कहना था कि मीडिया रिपोर्ट को वो नहीं मानते विभाग एलिसा टेस्ट के बिना पुष्टि के किसी भी मौत को स्वीकार नहीं करता है.

पढ़ेंः जोधपुर में बेखौफ बदमाशों ने घर के बाहर खड़ी कार में की तोड़फोड़

जोधपुर में एक भी मौत नहीं हुई है. इतना नहीं विभाग निजी अस्पतालों में कार्ड टेस्ट के आधार पर पॉजिटिव आने वाले मरीजों की संख्या भी नहीं गिन रहा है. विभाग के खाते में जोधपुर में सिर्फ 748 मरीज है, जबकि हजारों की संख्या में कार्ड टेस्ट के रोगी पॉजिटिव आ चुके हैं. यह आंकड़ा 30 हजार के पार है.

यह हुई चार मौतें

जोधपुर में डेंगू से पहली मौत अक्टूबर में पाल रोड निवासी एक युवक की अहमदाबाद में हुई. इसके बाद एमडीएम में युवक की मौत हुई. वहीं रविवार को महात्मा गांधी अस्पताल में एक महिला की मौत हुई. लेकिन अभी तक किसी मौत को विभाग ने माना नहीं है.

घर-घर डेंगू इसलिए सर्वे

स्वास्थ्य विभाग भले ही डेंगू के कार्ड टेस्ट को नहीं मानता है, लेकिन इसके बावजूद घर घर सर्वे करवा रहा है. जहां बुखार के रोगी है लेकिन उनको गणना में शामिल नहीं कर रहा है, जिससे डेंगू रोगियों की संख्या बढ़ी हुई नजर नहीं आए.

जोधपुर. प्रदेश में इन दिनों डेंगू का प्रकोप तेजी से फैल रहा है, खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री का गृह जनपद भी इसकी चपेट में आ गया है. बता दें कि डेंगू से जिले में चार लोगों की मौते हो गई है. इनमें तीन तो जोधपुर के सरकारी अस्पतालों में हुई है. जबकि एक अहमदाबाद में, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक एक भी मौत की पुष्टि इसलिए नहीं की है, क्योंकि मरने वालों का एलिजा टेस्ट नहीं हुआ था. उनके कार्ड टेस्ट हुए थे, जिन्हें स्वास्थ्य विभाग मान्यता नहीं देता है.

डेंगू के प्रकोप से चार लोगों की हुई मौत

यानि कि विभाग मौतों पर तकनीकी रूप से पर्दा डालकर छुपा रहा है. ईटीवी भारत ने जोधपुर सीएमएचओ डॉ. बलवंत मंडा से मौतों के बारे में सवाल पूछा तो उनका कहना था कि मीडिया रिपोर्ट को वो नहीं मानते विभाग एलिसा टेस्ट के बिना पुष्टि के किसी भी मौत को स्वीकार नहीं करता है.

पढ़ेंः जोधपुर में बेखौफ बदमाशों ने घर के बाहर खड़ी कार में की तोड़फोड़

जोधपुर में एक भी मौत नहीं हुई है. इतना नहीं विभाग निजी अस्पतालों में कार्ड टेस्ट के आधार पर पॉजिटिव आने वाले मरीजों की संख्या भी नहीं गिन रहा है. विभाग के खाते में जोधपुर में सिर्फ 748 मरीज है, जबकि हजारों की संख्या में कार्ड टेस्ट के रोगी पॉजिटिव आ चुके हैं. यह आंकड़ा 30 हजार के पार है.

यह हुई चार मौतें

जोधपुर में डेंगू से पहली मौत अक्टूबर में पाल रोड निवासी एक युवक की अहमदाबाद में हुई. इसके बाद एमडीएम में युवक की मौत हुई. वहीं रविवार को महात्मा गांधी अस्पताल में एक महिला की मौत हुई. लेकिन अभी तक किसी मौत को विभाग ने माना नहीं है.

घर-घर डेंगू इसलिए सर्वे

स्वास्थ्य विभाग भले ही डेंगू के कार्ड टेस्ट को नहीं मानता है, लेकिन इसके बावजूद घर घर सर्वे करवा रहा है. जहां बुखार के रोगी है लेकिन उनको गणना में शामिल नहीं कर रहा है, जिससे डेंगू रोगियों की संख्या बढ़ी हुई नजर नहीं आए.

Intro:


Body:स्वास्थ्य विभाग डेंगू का कार्ड टेस्ट नहीं मानता इसलिए एक भी मौत दर्ज नहीं की

जोधपुर। मुख्यमंत्री के गृहनगर  में डेंगू बेकाबू हो गया है। खास तौर  से सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र में ही  डेंगू  के  रोगी सर्वाधिक  सामने आ रहे हैं, मौतों  का भी सिलसिला शुरू हो गया  है। अब तक चार मौतें भी हो चुकी है। इनमें तीन तो जोधपुर के सरकारी अस्पतालों में हुई है। जबकि एक  अहमदाबाद  में, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक एक भी  मौत की पुष्टि इसलिए नहीं की है क्योंकि मरने  वालों का एलिजा टेस्ट नहीं हुआ था, उनके कार्ड  टेस्ट हुए थे  जिन्हें स्वास्थ्य विभाग मान्यता नहीं देता है। यानी कि विभाग मौतों पर तकनीकी रूप से पर्दा  डालकर  छुपा रहा है। ईटीवी भारत ने जोधपुर सीएमएचओ डॉ  बलवंत मंडा से मौतों के बारे में सवाल पूछा तो उनका  कहना था कि  मीडिया रिपोर्ट को वो नहीं मानते विभाग  एलिसा टेस्ट के बिना पुष्टि के किसी भी मौत् को स्वीकार नहीं करता है जोधपुर में एक भी मौत नहीं हुई है। इतना नहीं विभाग  निजी अस्पतालों में कार्ड टेस्ट के आधार पर  पॉजिटिव आने वाले मरीजों की संख्या भी नहीं गिन रहा  है। विभाग के खाते में  जोधपुर में  सिर्फ 748मरीज है। जबकि हजारों की संख्या में कार्ड टेस्ट के रोगी पॉजिटिव आ चुके  हैं यह आंकडा 30  हजार के पार  है।

यह हुई चार मौतें
जोधपुर में डेंगू से पहली मौत अक्टूबर में पाल रोड निवासी एक युवक की अहमदाबाद में हुई। इसके बाद एमडीएम में युवक  की मौत हुई। शनिवार को एम्स में पाक विस्थापित एवं रविवार को महात्मा गांधी अस्पताल में महिला की मौत हुई। लेकिन अभी तक  किसी मौत को विभाग ने माना नहीं है।

घर घर डेंगू इसलिए सर्वे!
स्वास्थ्य विभाग भले ही डेंगू के कार्ड टेस्ट को नहीं मानता है लेकिन  इसके बावजूद घर घर सर्वे करवा रहा है जहां बुखार के रोगी है। लेकिन उनको गणना में शामिल नहीं कर रहा है, जिससे डेंगू रोगियों की संख्या बढी हुई नजर नहीं आए। 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.