जोधपुर. जिले में मौसमी बीमारियां कहर बरपा रही हैं. खासतौर से डेंगू और टाइफायड ने लोगों को हलकान कर दिया है. वहीं बीते दो दिनों में ही 70 नए रोगी सामने आए हैं.
बता दें कि यह वे रोगी हैं जिनकी जांच डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज की लैब में एलाइजा टेस्ट पद्धति से हुई है, जबकि हजारों की संख्या में ऐसे मरीज भी हैं जिनकी जांच सिर्फ कार्ड टेस्ट हुई है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग का टेस्ट को पुख्ता डेंगू रोगी नहीं मानता है. यही कारण है कि अभी तक डेंगू रोगी की संख्या 600 के पार हुई है.
कार्ड टेस्ट से पॉजिटिव आने वाले रोगियों की संख्या 30 हजार के पार है. हालांकि यह आंकड़ा भी बीते साल के आंकड़ों से बहुत ज्यादा है. विभाग के लिए राहत की बात एक ही है कि अभी तक किसी की मौत नहीं हुई है. डेंगू के साथ साथ टाइफायड भी परेशान कर रहा है. इस सीजन में टाइफायड के मरीजों का आंकड़ा ग्यारह सौ को पार कर गया है.
पढ़ेंः जोधपुर में भाजपा ने निकाली गांधी संकल्प यात्रा, जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत हुए शामिल
शुक्रवार को जहां डेंगू के 47 मरीज और टाइफायड के 21 नए मरीज सामने आए थे. वहीं, शनिवार को डेंगू और टाइफायड के 12-12 नए मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद डेंगू रोगियों की संख्या 604 हो गई है, जबकि टाइफायड रोगियों की संख्या 1121 पहुंच गई है. यह हाल तब हैं जब स्वास्थ्य विभाग गली-गली सर्वे कर रहा है और फॉगिंग भी करवा रहा है. इसके अलावा टाइफायड के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए हाई कोर्ट भी विभाग को व्यवस्था सुधारने के लिए कह चुका है.