ETV Bharat / city

JNVU पेंशन भुगतान मामला: सेवानिवृत्त कर्मचारियों के साथ आया शिक्षक संघ, मुख्यमंत्री को लिखा पत्र - Jayanarayan Vyas University

जोधपुर के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में 3 माह से पेंशन नहीं मिलने को लेकर सेवानिवृत्त कर्मचारियों का धरना-प्रदर्शन जारी है. जिसमें अब शिक्षक संघ का साथ मिलता नजर आ रहा है. मंगलवार से सभी नियमित कर्मचारी और शिक्षक इस आंदोलन में शामिल होंगे.

Jayanarayan Vyas University, जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय
JNVU पेंशन भुगतान मामला
author img

By

Published : Jul 20, 2020, 5:04 PM IST

जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में पिछले 3 माह से पेंशन का भुगतान नहीं होने को लेकर सेवानिवृत्त कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन जारी है. इसी कड़ी में सोमवार को भी जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के केंद्रीय कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया. जहां विश्वविद्यालय के शिक्षक संघ और नियमित काम करने वाले कर्मचारियों ने भी सेवानिवृत्त कर्मचारियों के आंदोलन में अपनी भागीदारी दी.

JNVU पेंशन भुगतान मामला

सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने बताया कि अगर सोमवार शाम तक सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पेंशन का भुगतान नहीं किया गया, तो मंगलवार से सभी नियमित कर्मचारी और शिक्षक भी आंदोलन में शामिल होंगे.

पढ़ें- जोधपुर: पेंशन के लिए सेवानिवृत्त शिक्षक-कर्मचारी बैठे अनशन पर, कुलपति के लिए किया सद्बुद्धि यज्ञ

जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के शिक्षक संघ अध्यक्ष डूंगर सिंह ने बताया कि वर्तमान समय में विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को 3 महीने से पेंशन का भुगतान नहीं किया गया है जो निंदनीय है. विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त कर्मचारी और प्रोफेसर जो की पेंशन के जरिए ही अपनी जीविका चला रहे हैं. उन्हें ऐसी वैश्विक महामारी के बीच 3 महीने से पेंशन का भुगतान नहीं किया गया. जिसको लेकर शिक्षक संघ की ओर से सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम एक पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने सभी पेंशनर्स को शीघ्र पेंशन का भुगतान करने की मांग की है.

जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के शिक्षक संघ अध्यक्ष ने बताया कि अगर समय रहते सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेंशन का भुगतान नहीं किया गया तो आगामी दिनों में नियमित कर्मचारी और शिक्षक भी कार्य बहिष्कार करेंगे और सेवानिवृत्त कर्मचारियों के साथ इस आंदोलन में शामिल होंगे.

पढ़ें- जोधपुर : केंद्र सरकार के खिलाफ NSUI का प्रदर्शन, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य डॉ. अजय त्रिवेदी का कहना है कि विश्वविद्यालय के कुलपति को सरकार के साथ पेंशन संबंधित परेशानी को लेकर संवाद स्थापित करना चाहिए. लेकिन कुलपति ऐसा नहीं कर रहे हैं, जिससे की सभी पेंशर्स को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. विश्वविद्यालय के कुलपति विश्वविद्यालय में पैसा नहीं होने की बात पर ही खड़े हैं.

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता और सीनेट सदस्य डॉ. अजय त्रिवेदी ने कहा कि वे इस संबंध में राजस्थान सरकार से बात करेंगे और जल्द ही इस समस्या का समाधान करवाने की कोशिश करेंगे.

जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में पिछले 3 माह से पेंशन का भुगतान नहीं होने को लेकर सेवानिवृत्त कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन जारी है. इसी कड़ी में सोमवार को भी जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के केंद्रीय कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया. जहां विश्वविद्यालय के शिक्षक संघ और नियमित काम करने वाले कर्मचारियों ने भी सेवानिवृत्त कर्मचारियों के आंदोलन में अपनी भागीदारी दी.

JNVU पेंशन भुगतान मामला

सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने बताया कि अगर सोमवार शाम तक सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पेंशन का भुगतान नहीं किया गया, तो मंगलवार से सभी नियमित कर्मचारी और शिक्षक भी आंदोलन में शामिल होंगे.

पढ़ें- जोधपुर: पेंशन के लिए सेवानिवृत्त शिक्षक-कर्मचारी बैठे अनशन पर, कुलपति के लिए किया सद्बुद्धि यज्ञ

जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के शिक्षक संघ अध्यक्ष डूंगर सिंह ने बताया कि वर्तमान समय में विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को 3 महीने से पेंशन का भुगतान नहीं किया गया है जो निंदनीय है. विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त कर्मचारी और प्रोफेसर जो की पेंशन के जरिए ही अपनी जीविका चला रहे हैं. उन्हें ऐसी वैश्विक महामारी के बीच 3 महीने से पेंशन का भुगतान नहीं किया गया. जिसको लेकर शिक्षक संघ की ओर से सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम एक पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने सभी पेंशनर्स को शीघ्र पेंशन का भुगतान करने की मांग की है.

जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के शिक्षक संघ अध्यक्ष ने बताया कि अगर समय रहते सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेंशन का भुगतान नहीं किया गया तो आगामी दिनों में नियमित कर्मचारी और शिक्षक भी कार्य बहिष्कार करेंगे और सेवानिवृत्त कर्मचारियों के साथ इस आंदोलन में शामिल होंगे.

पढ़ें- जोधपुर : केंद्र सरकार के खिलाफ NSUI का प्रदर्शन, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य डॉ. अजय त्रिवेदी का कहना है कि विश्वविद्यालय के कुलपति को सरकार के साथ पेंशन संबंधित परेशानी को लेकर संवाद स्थापित करना चाहिए. लेकिन कुलपति ऐसा नहीं कर रहे हैं, जिससे की सभी पेंशर्स को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. विश्वविद्यालय के कुलपति विश्वविद्यालय में पैसा नहीं होने की बात पर ही खड़े हैं.

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता और सीनेट सदस्य डॉ. अजय त्रिवेदी ने कहा कि वे इस संबंध में राजस्थान सरकार से बात करेंगे और जल्द ही इस समस्या का समाधान करवाने की कोशिश करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.