जोधपुर. देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने को लेकर सोमवार को जोधपुर में बड़ा आयोजन किया गया. जनसंख्या समाधान फाउंडेशन राजस्थान (Jansankhya Samadhan Foundation Rajasthan) की ओर से बनाड़ रोड से डीपीएस चौराहा तक रैली निकाली गई. इसके बाद एक सभा का भी आयोजन किया गया. इसमें शामिल होने आए तारातरा मठ के मठाधीश महंत प्रताप पुरी ने कहा कि देश में जनसंख्या असंतुलन बढ़ गया है इसलिए इस पर नियंत्रण बहुत जरूरी है. खासतौर से कुछ जगहों पर बांग्लादेशी लोगों की संख्या बढ़ रही है इसलिए उनकी पहचान करना मुश्किल होती जा रही है.
हमारे लिए यह बड़ी समस्या बनती जा रही है. ऐसे में देश-प्रदेश सभी के लिए जनसंख्या नियंत्रण कानून हितकर है. इसको लेकर जो भी नीति बनती है उसका सभी को पालन करना चाहिए. जनसंख्या नियंत्रण आधार फाउंडेशन के महामंत्री वीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि देश में कई जगह पर असंतुलन की स्थिति हो गई है. हिंदू अल्पसंख्यक हो रहे हैं. ऐसे में जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने की सख्त आवश्यकता है.
हमारी मांग है कि देश में सभी के लिए एक कानून हो और एक व्यवस्था के तहत सभी लोग रहें. इससे पहले सभा को कई संतों ने भी संबोधित किया. गौरतलब है कि देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग लगातार बढ़ रही है. इसको लेकर बनाए फाउंडेशन के अभियान के तहत जोधपुर में यह पहला आयोजन हुआ है. इस आयोजन मैं आज केंद्रीय पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह को भी शामिल होना था लेकिन वह जोधपुर नहीं आ सके.