जोधपुर. गुरुवार को जोधपुर नगर निगम के उत्तर क्षेत्र में मतदान को लेकर पुलिस की ओर से सभी जगहों पर पुख्ता बंदोबस्त किए गए. डीसीपी धर्मेंद्र यादव खुद पुलिस जाब्ते के साथ विभिन्न मतदान केंद्रों पर पहुंचे जहां पर उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया. डीसीपी धर्मेंद्र यादव ने बताया कि आम जनता से वैश्विक महामारी को ध्यान में रखते हुए अपील की जा रही है कि वे राजस्थान सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइन और नियमों की पालना करते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करें.
डीसीपी ने बताया कि मतदान केंद्रों से 200 मीटर तक के इलाके में किसी भी प्रकार की गतिविधि को वर्जित रखा गया है. साथ ही सभी पुलिस के आला अधिकारियों और जवानों को अलग-अलग क्षेत्रों में नियमित रूप से गश्त करने के निर्देश दिए हैं. डीसीपी ने बताया कि मतदान केंद्रों की संख्या भी कोरोना की वजह से बढ़ाई गई है. जिसके चलते मतदान केंद्रों पर ज्यादा भीड़ भी नहीं दिखाई दे रही.
पढ़ेंः अजमेर: गणेश गुवाड़ी के लोगों को 15 वर्षों से मूलभूत विकास का इंतजार
डीसीपी ने बताया कि धारा 144 लगी होने के चलते सभी से भीड़ नहीं करने की भी अपील की जा रही है साथ ही संदिग्ध युवकों से पुलिस द्वारा पूछताछ कर उन्हें मतदान केंद्रों से भी दूर रखा जा रहा है. नगर निगम चुनाव को देखते हुए डीसीपी धर्मेंद्र यादव ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें, लेकिन वैश्विक महामारी के बीच अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखते हुए मतदान करें.