ETV Bharat / city

उत्तर पश्चिम रेलवे चलाएगा 2 पार्सल स्पेशल रेल सेवा - jodhpur news

कोविड-19 के प्रभाव को देखते हुए आवश्यक सामग्री के परिवहन के लिए अब दो पार्सल स्पेशल रेल सेवा चलेगी. उत्तर पश्चिम रेलवे ने जयपुर, बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, जयपुर के बीच 2 पार्सल स्पेशल रेल सेवा चलाने का निर्णय लिया है.

जोधपुर न्यूज, jodhpur news
आवश्यक सामग्री के परिवहन के लिए दो पार्सल स्पेशल रेल सेवा
author img

By

Published : Apr 12, 2020, 8:55 PM IST

जोधपुर. रेलवे द्वारा कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए, दवाईयां, चिकित्सा उपकरण, खाद्य सामग्री और अन्य आवश्यक सामग्री के परिवहन हेतु जयपुर-बीकानेर-जोधपुर-अजमेर-जयपुर के बीच दो पार्सल स्पेशल सेवा 15 अप्रैल 2020 से 25 अप्रैल 2020 तक चलाई जाएंगी.

उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी गोपाल शर्मा ने बताया कि गाड़ी संख्या 0951 पार्सल रेल सेवा जयपुर से दोपहर 3 बजे रवाना होकर अलवर शाम 5 बजे, रेवाड़ी शाम 6:20 बजे, भिवानी शाम 7.50 बजे, हिसार रात 9:00 बजे, सिरसा रात 10:50 बजे, हनुमानगढ़ रात 1:40 बजे, सूरतगढ़ रात 2:40 बजे, बीकानेर सुबह 5:30 बजे, नोखा सुबह 6.50बजे, नागौर सुबह 7:45 बजे, मेड़ता रोड सुबह 8:45 बजे होते हुए जोधपुर प्रातः 11:15 बजे पहुंचेगी.

उत्तर पश्चिम रेलवे चलाएगा 2 पार्सल स्पेशल रेल सेवा

पढ़ें- स्पेशल: लॉकडाउन की पालना के लिए पूर्व सैनिकों ने संभाला मोर्चा, NCC कैडेट भी दे रहे साथ

वहीं जोधपुर से 11:45 बजे रवाना होकर पाली मारवाड़ दोपहर 1 बजे, मारवाड़ जंक्शन दोपहर 1:45 बजे, अजमेर शाम 4:15 बजे, किशनगढ़ शाम 5:00 बजे होते हुए जयपुर शाम 7:15 बजे पहुंचेगी. यह पार्सल स्पेशल ट्रेन 15, 17, 19, 21, 23 और 25 अप्रैल 2020 को चलाई जायेगी.

गाड़ी संख्या 0952 पार्सल रेल सेवा में जयपुर से शाम 3 बजे रवाना होकर फुलेरा 3.45 बजे, किशनगढ़ 4.50 बजे, अजमेर शाम 5.40 बजे, मारवाड़ जंक्शन रात 8.30 बजे, पाली मारवाड़ रात 9.35 बजे होते हुए जोधपुर रात 11 बजे, मेड़ता रोड मध्य रात्रि 12.50 बजे, नागौर रात 1.50 बजे, नोखा 3.15 बजे, बीकानेर सुबह 4.35 बजे, सूरतगढ़ सुबह 7.45 बजे, हनुमानगढ़ सुबह 8.40 बजे, सिरसा दोपहर 11.35 बजे पहुंचेगी.

पढ़ें- SPECIAL: इसलिए अब तक राजसमंद को नहीं छू पाया Corona Virus

इसके बाद हिसार दोपहर 1.05 बजे , भिवानी दोपहर 2.10 बजे, रेवाड़ी शाम 3.50 बजे, अलवर शाम 5.15 बजे होते हुए जयपुर शाम 7.15 बजे पहुंचेगी. यह पार्सल स्पेशल ट्रेन 16, 18, 20, 22 और 24 अप्रैल को जयपुर से चलेगी. पार्सल की लोडिंग अनलोडिंग सभी ठहराव वाले स्टेशनों पर समयानुसार की जाएगी. इस पार्सल सेवा में एक वीपीएच कोच और एक एसएलआर होगा. इस पार्सल सेवा का सभी व्यापारी और अन्य आमजन लाभ उठा सकते हैं. इस रेल सेवा से माल भेजने के लिए जोधपुर रेलवे स्टेशन के पार्सल सुपरवाइजर अथवा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक धीरूमल से संपर्क किया जा सकता है.

जोधपुर. रेलवे द्वारा कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए, दवाईयां, चिकित्सा उपकरण, खाद्य सामग्री और अन्य आवश्यक सामग्री के परिवहन हेतु जयपुर-बीकानेर-जोधपुर-अजमेर-जयपुर के बीच दो पार्सल स्पेशल सेवा 15 अप्रैल 2020 से 25 अप्रैल 2020 तक चलाई जाएंगी.

उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी गोपाल शर्मा ने बताया कि गाड़ी संख्या 0951 पार्सल रेल सेवा जयपुर से दोपहर 3 बजे रवाना होकर अलवर शाम 5 बजे, रेवाड़ी शाम 6:20 बजे, भिवानी शाम 7.50 बजे, हिसार रात 9:00 बजे, सिरसा रात 10:50 बजे, हनुमानगढ़ रात 1:40 बजे, सूरतगढ़ रात 2:40 बजे, बीकानेर सुबह 5:30 बजे, नोखा सुबह 6.50बजे, नागौर सुबह 7:45 बजे, मेड़ता रोड सुबह 8:45 बजे होते हुए जोधपुर प्रातः 11:15 बजे पहुंचेगी.

उत्तर पश्चिम रेलवे चलाएगा 2 पार्सल स्पेशल रेल सेवा

पढ़ें- स्पेशल: लॉकडाउन की पालना के लिए पूर्व सैनिकों ने संभाला मोर्चा, NCC कैडेट भी दे रहे साथ

वहीं जोधपुर से 11:45 बजे रवाना होकर पाली मारवाड़ दोपहर 1 बजे, मारवाड़ जंक्शन दोपहर 1:45 बजे, अजमेर शाम 4:15 बजे, किशनगढ़ शाम 5:00 बजे होते हुए जयपुर शाम 7:15 बजे पहुंचेगी. यह पार्सल स्पेशल ट्रेन 15, 17, 19, 21, 23 और 25 अप्रैल 2020 को चलाई जायेगी.

गाड़ी संख्या 0952 पार्सल रेल सेवा में जयपुर से शाम 3 बजे रवाना होकर फुलेरा 3.45 बजे, किशनगढ़ 4.50 बजे, अजमेर शाम 5.40 बजे, मारवाड़ जंक्शन रात 8.30 बजे, पाली मारवाड़ रात 9.35 बजे होते हुए जोधपुर रात 11 बजे, मेड़ता रोड मध्य रात्रि 12.50 बजे, नागौर रात 1.50 बजे, नोखा 3.15 बजे, बीकानेर सुबह 4.35 बजे, सूरतगढ़ सुबह 7.45 बजे, हनुमानगढ़ सुबह 8.40 बजे, सिरसा दोपहर 11.35 बजे पहुंचेगी.

पढ़ें- SPECIAL: इसलिए अब तक राजसमंद को नहीं छू पाया Corona Virus

इसके बाद हिसार दोपहर 1.05 बजे , भिवानी दोपहर 2.10 बजे, रेवाड़ी शाम 3.50 बजे, अलवर शाम 5.15 बजे होते हुए जयपुर शाम 7.15 बजे पहुंचेगी. यह पार्सल स्पेशल ट्रेन 16, 18, 20, 22 और 24 अप्रैल को जयपुर से चलेगी. पार्सल की लोडिंग अनलोडिंग सभी ठहराव वाले स्टेशनों पर समयानुसार की जाएगी. इस पार्सल सेवा में एक वीपीएच कोच और एक एसएलआर होगा. इस पार्सल सेवा का सभी व्यापारी और अन्य आमजन लाभ उठा सकते हैं. इस रेल सेवा से माल भेजने के लिए जोधपुर रेलवे स्टेशन के पार्सल सुपरवाइजर अथवा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक धीरूमल से संपर्क किया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.