जोधपुर. जिले में पंचायत चुनाव की चौसर बिछ चुकी है. पहले चरण के लिए नामांकन भी हो चुके हैं. कुछ जगहों पर निर्विरोध निर्वाचन भी हो गए हैं, जिन पंचायतों के लिए मतदान होने है. वहां पर प्रचार भी हो रहा है. जहां पर कोरोना गाइडलाइन की पालना हवा हो चुकी है, रसौड़े चल रहे हैं. बड़ी संख्या में लोग एक साथ बैठे रहते हैं.
ऐसे ही मामले में जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के डांगियावास थाने में चुनाव से जुडे चार लोगों के मामले भी दर्ज किए गए हैं. मंगलवार को जिले में द्वितीय चरण के मतदान के लिए प्रशिक्षणों को रवाना किया गया. इस मौके पर पुलिस कमिश्नर जोस मोहन ने कहा है कि पंचायत चुनाव जरूरी है. लेकिन साथ में कोरोना की गाइडलाइन की पालना भी जरूरी है.
पढ़ें- विपक्ष के दुष्प्रचार से सावधन रहें किसान भाई : गजेंद्र सिंह शेखावत
इस मामले में चार लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं. आगे भी सभी निर्देशित किया गया है कि सभी थाना अधिकारी अपने अपने क्षेत्र में चुनाव में होने वाली गतिविधियों पर नजर रखें. इधर, जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने कहा कि चुनावों को लेकर स्पष्ट गाइडलाइन दी गई है, जिसकी अनिवार्य रूप से पालना की जाएगी. इसको लेकर सभी स्तर पर निर्देश दिए है, जो पालना नहीं करेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. गौरतलब है कि जिले में प्रथम चरण के लिए 28 सितंबर को मतदान होगा, जिसके लिए चुनाव प्रचार जोरों पर है.