ETV Bharat / city

जोधपुर के MDM अस्पताल से कोरोना संदिग्ध फरार, पुलिस कर रही तलाश - मथुरादास अस्पताल से कोरोना संदिग्ध फरार

जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती एक कोरोना संदिग्ध मरीज भाग गया. इसकी सूचना मिलने पर आइसोलेशन वार्ड के सुरक्षाकर्मियों ने इधर-उधर तलाश की, लेकिन पता नहीं चल पाया. वहीं इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है और पुलिस मरीज को तलाश कर रही है.

Corona suspected escaped from Mathuradas Hospita
जोधपुर के मथुरादास अस्पताल से कोरोना के संदिग्ध फरार
author img

By

Published : Apr 6, 2020, 12:37 PM IST

जोधपुर. मथुरादास माथुर अस्पताल के वृद्धजन इकाई स्थित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कोरोना का एक संदिग्ध मरीज सोमवार सुबह करीब 6 बजे फरार हो गया. कुछ देर बाद जब अस्पताल के कर्मचारियों को इसकी जानकारी मिली तो अस्पताल में हड़कंप सा मच गया. आइसोलेशन वार्ड में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने दौड़ लगाने शुरू की, लेकिन मरीज का पता नहीं चल पाया.

जोधपुर के MDM अस्पताल से कोरोना संदिग्ध फरार,

यह भी पढ़ें- जोधपुर में 3 और कोरोना पॉजिटिव मरीज आए सामने, घर बैठा व्यक्ति भी आया चपेट में

अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को इसकी सूचना दी है. पुलिस लगातार क्षेत्र में उसकी तलाश कर रही है. दरअसल रविवार रात को करीब 12 बजे पुलिस को अखलिया चौराहा पर लावारिस अवस्था में एक युवक मिला था, जिसे सर्दी, खांसी और जुकाम होने पर कोरोना वार्ड में लाया गया था. यहां उसको रात को ही कोरोना जांच के लिए नमूना लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट अभी आनी बाकी है.

यह भी पढ़ें- 'कोरोना वॉरियर्स' अनदेखी के शिकार, संक्रमण के साथ व्यवस्थाओं से भी कर रहे संघर्ष

बताया जा रहा है कि मरीज सुबह 6 बजे बिना बताए वार्ड से निकल गया. ऐसे में आइसोलेशन वार्ड की सुरक्षा पर भी सवाल उठने लगे हैं. इधर, अस्पताल प्रबंधन ने कहा है कि मरीज मानसिक रोगी भी था. ऐसे में कहीं निकल गया है, जिसकी तलाश जारी है.

जोधपुर. मथुरादास माथुर अस्पताल के वृद्धजन इकाई स्थित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कोरोना का एक संदिग्ध मरीज सोमवार सुबह करीब 6 बजे फरार हो गया. कुछ देर बाद जब अस्पताल के कर्मचारियों को इसकी जानकारी मिली तो अस्पताल में हड़कंप सा मच गया. आइसोलेशन वार्ड में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने दौड़ लगाने शुरू की, लेकिन मरीज का पता नहीं चल पाया.

जोधपुर के MDM अस्पताल से कोरोना संदिग्ध फरार,

यह भी पढ़ें- जोधपुर में 3 और कोरोना पॉजिटिव मरीज आए सामने, घर बैठा व्यक्ति भी आया चपेट में

अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को इसकी सूचना दी है. पुलिस लगातार क्षेत्र में उसकी तलाश कर रही है. दरअसल रविवार रात को करीब 12 बजे पुलिस को अखलिया चौराहा पर लावारिस अवस्था में एक युवक मिला था, जिसे सर्दी, खांसी और जुकाम होने पर कोरोना वार्ड में लाया गया था. यहां उसको रात को ही कोरोना जांच के लिए नमूना लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट अभी आनी बाकी है.

यह भी पढ़ें- 'कोरोना वॉरियर्स' अनदेखी के शिकार, संक्रमण के साथ व्यवस्थाओं से भी कर रहे संघर्ष

बताया जा रहा है कि मरीज सुबह 6 बजे बिना बताए वार्ड से निकल गया. ऐसे में आइसोलेशन वार्ड की सुरक्षा पर भी सवाल उठने लगे हैं. इधर, अस्पताल प्रबंधन ने कहा है कि मरीज मानसिक रोगी भी था. ऐसे में कहीं निकल गया है, जिसकी तलाश जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.