जोधपुर. शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 25 हजार के पार पहुंच चुका है. जिला प्रशासन और राज्य सरकार लगातार आम जनता को कोरोना नियमों की पालना करने के लिए सख्त निर्देश दे रही है. इसके बावजूद भी आम जनता इन नियमों की पालना नहीं कर रही है.
ऐसा ही एक मामला जोधपुर में बुधवार को देखने को मिला. जहां जिला प्रशासन की सजगता से एक कोरोना संक्रमित लड़की को एयरपोर्ट पर अथॉरिटी द्वारा रुकवा लिया गया और फिर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सहित पुलिस को इस संबंध में सूचना दी गई. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जोधपुर से दुबई की यात्रा करने जा रही लड़की को एंबुलेंस के जरिए उसके घर पर आइसोलेट करवाया.
जोधपुर के सरदारपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाली लड़की जो कि बुधवार को जोधपुर से मुंबई की फ्लाइट के लिए एयरपोर्ट पहुंची, जहां से वह दुबई जाने वाली थी. इस दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम को सूचना मिली कि यात्रा करने वाली लड़की की रिपोर्ट 3 अक्टूबर को कोरोना संक्रमित पाई गई और वह होम आइसोलेशन तोड़कर बाहर निकल गई है. जिसके बाद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से पता किया और एयरपोर्ट अथॉरिटी को इसकी सूचना दी. जिसके बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ने एयरपोर्ट के अंदर प्रवेश करने के दौरान लड़की को रुकवा लिया और उससे उसकी जांच रिपोर्ट मांगी.
पढ़ेंः भरतपुर : जमीन विवाद हत्या मामले में बड़ी कार्रवाई, मुख्य आरोपी ACB कांस्टेबल सहित 5 गिरफ्तार
ऐसे में लड़की ने तुरंत इस मामले की सूचना अपने परिजनों को दी. जिसके बाद परिजन भी मौके पर पहुंचे, साथ ही रातानाडा और सरदारपुरा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची, जहां से लड़की को एंबुलेंस के जरिए अपने घर पर भेजा गया. इस पूरे मामले पर डीसीपी धर्मेंद्र यादव का कहना है कि कोरोना संक्रमित लड़की द्वारा गाइडलाइन के नियमों की पालना नहीं की गई. इस संबंध में रातानाडा पुलिस थाने में मामला दर्ज किया जाएगा, साथ ही सरदारपुरा थाना पुलिस को भी संक्रमित लड़की और उसके परिवार पर कड़ी नजर रखने को लेकर पाबंद किया गया है.