जोधपुर. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान जोधपुर का पांचवा दीक्षांत समारोह मंगलवार को संस्थान के सभागार में आयोजित किया गया. जहां मुख्य अतिथि के तौर पर इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. सुभाष चंद्र दत्ता ने 224 छात्र छात्राओं को डिग्री दी.
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान आईआईटी में मुख्य अतिथि के तौर पर आए वरिष्ठ वैज्ञानिक सुभाष चंद्र 80 वर्षीय आईआईटी दिल्ली के सेवानिवृत्त प्रोफेसर हैं, जिन्हें भारत का प्रमुख वैज्ञानिक सम्मान में से शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार मिल चुका है. उन्होंने अपने संबोधन में डिग्री आप आने वाले सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी.साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.
यह भी पढ़ें. कोटा में होगा एक भारत श्रेष्ठ भारत की थीम पर चित्रकारों का महाकुंभ, देश के ख्यातनाम 15 चित्रकार लेंगे भाग
वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता आईआईटी निदेशक प्रोफेसर शांतनु चौधरी ने की भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान द्वारा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण आईआईटी जोधपुर की वेबसाइट पर किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि ने छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की. इनमें 121 बीटेक विद्यार्थी, 45 एमएससी विद्यार्थी, 30 एम-टेक विद्यार्थी और 28 शोधार्थियों को डिग्रियां प्रदान की. साथ ही आत्मिक रूप से उत्कृष्ट छात्रों को पदक एवं प्रमाण-पत्र भी वितरित किए गए.