कोटा. शहर में बुधवार से देशभर के ख्याति नाम चित्रकारों का महाकुंभ होने जा रहा है, जो कि 18 से 24 दिसंबर तक कोटा विश्वविद्यालय के अतिथि गृह में आयोजित होगा. यह चित्रकारों का महाकुंभ एक भारत श्रेष्ठ भारत के संदेश के साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष के मौके पर आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान जयपुर और भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के पश्चिमी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र उदयपुर की तरफ से आयोजित की जा रही है.
इस चित्रांकन के नाम से आयोजित महाकुंभ में सात दिवसीय कार्यशाला होगी. जिसमें देशभर के 15 ख्याति नाम चित्रकार अपनी कला का कैनवास पर प्रदर्शन करते हुए अपनी कला की प्रतिभा को युवा कलाकारों और कला प्रेमियों को दिखाएंगे. वहीं राजस्थान सहित दिल्ली, महाराष्ट्र, आसाम, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, झारखंड, हिमाचल और उत्तर प्रदेश के चित्रकार भी भाग लेंगे.
चित्रांकन कार्यशाला की तैयारियों के आयोजकों ने पूरी तैयारी कर ली है. जिसकी जानकारी मंगलवार को डॉ. शालिनी भारती ने मीडिया को दी. उन्होंने बताया कि कोटा के लिए अच्छी बात है कि इस तरह का आयोजन हो रहा है. जिसमें 7 दिन तक यह कार्यशाला चलेगी.
पढ़ेंः स्पेशल स्टोरीः राजस्थान का एक मात्र सिंदूर का पेड़...पवित्र मानकर करते हैं पूजा
साथ ही बताया कि जो कलाकार इसमें भाग ले रहे हैं. उनकी प्रतिभा और टूल्स टेक्निक से यहां के जो चित्रकार और बच्चों को सीखने को मिलेगा. सात दिन तक वे अपनी 2-2 पेंटिंग्स पर काम करेंगे. कार्यशाला के अंतिम दिन कलाकारों की पेंटिंग की प्रदर्शनी भी लगेगी.
पर्यटन विभाग के उप निदेशक विकास पांडे ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम पहले भी आयोजित होता रहा है. पर्यटकों के बीच में ही आकर्षण होता है. आर्ट और कल्चर के बारे में उनको जानने का मौका मिलता है. साथ ही दूसरे बड़े शहरों से कलाकार आ रहे हैं. उनसे यहां के स्थानीय चित्रकारों का इंटरेक्शन होगा. वहीं टूरिस्ट के लिए भी यह आकर्षण का केंद्र रहेगा.