जोधपुर. नगर निगम चुनाव के मतगणना में नगर निगम उत्तर क्षेत्र में कांग्रेस को बढ़त जारी है. जिसका पूर्व में भी अनुमान लगाया गया था कि नगर निगम उत्तर क्षेत्र में कांग्रेस अपना वोट बनाएगी. इसी क्षेत्र से वार्ड संख्या 31 और 32 से चाचा-भतीजा ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीता है. नगर निगम उत्तर के अभी तक प्राप्त परिणामों में कांग्रेस को 12 वार्डों में जीत मिली है. वहीं भारतीय जनता पार्टी को दो और दो जगह पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने बाजी मारी है.
नगर निगम क्षेत्र में वार्ड संख्या 130 से चुनाव जीतने वाले हसन खान का कहना है कि कोरोना काल में हमने जनता की सेवा की थी. इसलिए कांग्रेस ने हमें प्रत्याशी बनाया और हम कांग्रेस की रीति नीति के साथ काम करते रहेंगे. कसम खां ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस द्वारा प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं करने को मुद्दा बनाया था, लेकिन यह कांग्रेस की रणनीति थी.
यह भी पढ़ें- दौसा में भी सुलगी गुर्जर आरक्षण की आग, बुधवार को बैंसला करेंगे महापंचायत
वहीं दूसरी ओर भाजपा में बिखराव था, जो अब परिणाम में साफ नजर आ रहा है. हसन खान के भतीजे असलम जो कि अधिवक्ता है, उन्होंने कहा कि पार्टी ने युवाओं को मौका दिया और वार्ड की जनता ने भी उनका समर्थन किया. जिसके चलते चुनाव जीत पाए हैं. असलम खान ने वैभव गहलोत और पार्टी के सभी पदाधिकारियों को भी धन्यवाद ज्ञापित किया है.