ETV Bharat / city

नगर निगम चुनाव की घोषणा के बाद कांग्रेस ने मांगे पार्षदों के आवेदन पत्र

जोधपुर नगर निगम चुनाव की घोषणा के बाद कांग्रेस ने पार्षद के दावेदारों के आवेदन लेना आरंभ कर दिया है. ये प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हुई, जिसके बाद स्क्रूटूनिंग की प्रक्रिया प्राप्त होगी.

जोधपुर न्यूज, jodhpur news
निगम चुनाव के लिए कांग्रेस का आवेदन
author img

By

Published : Mar 13, 2020, 11:32 PM IST

जोधपुर. नगर निगम चुनाव की घोषणा के साथ ही कांग्रेस ने नगर निगम उत्तर और दक्षिण के लिए पार्षद के दावेदारों से आवेदन प्राप्त करना शुरू कर दिया है. इसके तहत शहर जिला कांग्रेस कार्यालय में शुक्रवार से प्रक्रिया शुरू हुई. दोपहर 12 बजे से शाम पांच बजे तक आवेदन लिए गए, यह क्रम अभी जारी रहेगा.

निगम चुनाव के लिए कांग्रेस का आवेदन

प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव और नगर निगम चुनाव समिति के सदस्य अनिल टाटिया ने बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह है. दोनों नगर निगम के लिए आवेदन प्राप्त करना शुरू कर दिया है. आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद स्क्रूटूनिंग होगी, इसके बाद प्रत्याशी तय किए जाएंगे.

ये पढ़ेंः जोधपुरः 40 हेड कांस्टेबल ओर 57 कांस्टेबल का तबादला, शिकायत के आधार पर भी हुए कुछ तबादले

आवेदन देने आए दावेदारों का कहना है कि वे प्रदेश सरकार के विकास कार्यों के बूते जीत दर्ज कर जोधपुर के दोनों नगर निगम पर कांग्रेस का कब्जा होगा. गौरतलब है कि गत वर्ष निगम बोर्ड का कार्यकाल खत्म होने के बाद कांग्रेस ने एक बारगी प्रत्याशियों के चयन की कवायद शुरू की थी लेकिन, सरकार द्वारा नगर निगम को दो टुकड़ों में बांटने और उत्तर और दक्षिण नगर निगम बनाने से अब दोनों ही पार्टियों को नए सिरे से कवायद शुरू करनी पड़ रही है, जिसके तहत गुरुवार को 5 अप्रैल को निगम के मतदान की घोषणा के नगर निगम उत्तर दक्षिण के 80-80 वार्डों के लिए दावेदारी मांगी है.

जोधपुर. नगर निगम चुनाव की घोषणा के साथ ही कांग्रेस ने नगर निगम उत्तर और दक्षिण के लिए पार्षद के दावेदारों से आवेदन प्राप्त करना शुरू कर दिया है. इसके तहत शहर जिला कांग्रेस कार्यालय में शुक्रवार से प्रक्रिया शुरू हुई. दोपहर 12 बजे से शाम पांच बजे तक आवेदन लिए गए, यह क्रम अभी जारी रहेगा.

निगम चुनाव के लिए कांग्रेस का आवेदन

प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव और नगर निगम चुनाव समिति के सदस्य अनिल टाटिया ने बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह है. दोनों नगर निगम के लिए आवेदन प्राप्त करना शुरू कर दिया है. आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद स्क्रूटूनिंग होगी, इसके बाद प्रत्याशी तय किए जाएंगे.

ये पढ़ेंः जोधपुरः 40 हेड कांस्टेबल ओर 57 कांस्टेबल का तबादला, शिकायत के आधार पर भी हुए कुछ तबादले

आवेदन देने आए दावेदारों का कहना है कि वे प्रदेश सरकार के विकास कार्यों के बूते जीत दर्ज कर जोधपुर के दोनों नगर निगम पर कांग्रेस का कब्जा होगा. गौरतलब है कि गत वर्ष निगम बोर्ड का कार्यकाल खत्म होने के बाद कांग्रेस ने एक बारगी प्रत्याशियों के चयन की कवायद शुरू की थी लेकिन, सरकार द्वारा नगर निगम को दो टुकड़ों में बांटने और उत्तर और दक्षिण नगर निगम बनाने से अब दोनों ही पार्टियों को नए सिरे से कवायद शुरू करनी पड़ रही है, जिसके तहत गुरुवार को 5 अप्रैल को निगम के मतदान की घोषणा के नगर निगम उत्तर दक्षिण के 80-80 वार्डों के लिए दावेदारी मांगी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.