जोधपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि कांग्रेस ने संविधान बनवाया था. कांग्रेस और देश का डीएनए एक (Cm Gehlot said congress and country DNA same) ही है. हम संविधान को मजबूत बनाते हैं. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी का नाम लिए बगैर कहा (CM Ashok Gehlot target BJP in Jodhpur) कि लेकिन यह लोग लोकतंत्र की धज्जियां उड़ा रहे हैं, लेकिन इनसे घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि आखिर में जीत हमेशा नैतिकता की ही होती है.
मुख्यमंत्री शनिवार को जोधपुर में आयोजित कांग्रेस के महंगाई के विरोध में धरने को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे पता चला है कि सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने कहा है कि सीबीआई कहीं पर तो जानबूझकर छापेमारी कर रही है और कई जगह जानते हुए भी छापे नहीं मार रही है. यह अब समीक्षा का विषय बन गया है. गहलोत ने कहा कि जब हमारी सरकार पर संकट आया तो ईडी की ओर से भी छापे डाले जाने लगे. सीबीआई की रेड होने लगी.
सीएम गहलोत ने कहा कि मेरे भाई के घर भी छापे मारे गए थे. बाद में जब सरकार बच गई तो ईडी और सीबीआई सब गायब हो गए. इसी तरह से जहां भी चुनाव आते हैं तो छापेमारी शुरू हो जाती है. इनकी भी पोल जल्द ही खुलेगी. गहलोत ने कहा कि इनसे घबराने की जरूरत नहीं है. अंतिम विजय नैतिकता की होती है और हमें उसी रूप में आगे चलना है.
जनसुनवाई में लोगों की परिवाद सुनीः मुख्मंत्री ने शनिवार सुबह सर्किट हाउस में जनसुनवाई के दौरान लोगों के परिवाद सुने. कई मामलो में लोगों की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए. इसके अलावा गहलोत ने चेटीचंड महोत्सव के तहत सोजती गेट जाकर समारोह में भाग लिया. बाड़मेर रवाना होने से पहले वे दो जगह पर शोक व्यक्त करने भी गए.
महंगाई को लेकर केंद्र पर साधा निशानाः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दो दिवसीय बाड़मेर की यात्रा पर पहुंचें. बाड़मेर के आदर्श स्टेडियम में महंगाई के विरोध में आम जनसभा को संबोधित करने के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पांच राज्यों में चुनाव की वजह से पेट्रोल डीजल के भाव को रोक रखा था, जैसे ही चुनाव हुए उसके बाद से ही लगातार पेट्रोल डीजल और गैस के दामों में बढ़ोतरी हो रही है. सीएम गहलोत ने कहा कि विपक्ष वाले बोलते हैं कि बजट तो शानदार पेश किया है, लेकिन लागू कैसे होगा?. इस बात की वह चिंता कर रहे हैं, जबकि बजट मैने पेश किया है तो इसे लागू करने की चिंता मुझे होनी चाहिए. बजट में जो घोषणा हुई वह लागू होगी और कई घोषणाओं को स्वीकृति भी मिल गई है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट में पुरानी पेंशन लागू करने के फैसले पर कहा कि कर्मचारियों को खुश करने के लिए नहीं बल्कि मानवीय दृष्टिकोण रखते हुए की है.
अगला बजट इससे भी शानदार होगाः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि अगला बजट इससे भी शानदार होगा. 1 लाख कर्मचारियों को नौकरी दे दी और 1 लाख कर्मचारियों की प्रोसेस में है. वहीं संविदा कर्मियों के लिए अलग से कैडर बनाया गया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि संविदा कर्मियों के लिए अलग से भर्तियों में बोनस दिया जाए. संविदा पर जो पुराने लोग लगे हुए हैं वह लोग ज्ञापन दे रहे हैं. हम भी चाहते हैं उनको स्थायी किया जाए. सीएम ने कहा कि 1 करोड़ 33 लाख महिलाओं को स्मार्ट मोबाइल फोन फ्री में दिया जा रहा है. तीन साल तक इंटरनेट की सुविधा मिलेगी.